Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ECR Passport क्या होता है ? ECR या ECNR पासपोर्ट में कौन सा Best Passport है

Amresh Bhaskar

By Amresh Bhaskar

Updated On:

ECR Passport
---Advertisement---

ECR Passport क्या होता है ? ECR या ECNR पासपोर्ट में कौन सा Best Passport है

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज के इस आर्टिकल में आप सभी को बताने वाले हैं ECR पासपोर्ट और ECNR पासपोर्ट के वारे मे लोग ECR Passport ( Emigration Check Required ) के बारे में इसको लेकर लोगों में बहुत सारे डाउट है और स्पेशली ECR और ECNR पासपोर्ट के बीच में लोग इतना ज्यादा कंफ्यूज है कि वह डिसाइड नहीं कर पाते हैं कि वह अपने जरूरत के हिसाब जो उनका परपज है Passport बनवाने का उसके अकॉर्डिंग वह कौन सा पासपोर्ट बनवाए नॉन ECR बनवाए क्योंकि इन दोनों के बीच में एक बहुत ही एक Important चीज आ जाती है.

Read Also- Ration Card E-Kyc Kaise Kare: राशन कार्ड ई केवाईसी किन तरीके से कर सकते हैं जाने पूरा प्रोसेस 2024

ECNR पासपोर्ट बनवाने Minimum Qualification क्या होना चाहिए

आपके दसवीं की मार्कशीट जो आपका 10th का मार्कशीट होता है उसके ऊपर जो है आप ECNR पासपोर्ट बनवा सकते हैं अगर 10 वी के ऊपर का भी आपके पास सर्टिफिकेट है तो वह भी Allowed है लेकिन Minimum जो है कम से कम आपके पास 10th का Passing certificate होना चाहिए तभी आप जो है ECNR पासपोर्ट के लिए Eligible होते हैं

ECR Passport क्या होता है ?

ECR Passport बनवाने का Qualification क्या है? 

 यदि आपके पास दसवीं की मार्कशीट नहीं है तो आपका ECR पासपोर्ट बनेगा तो लोगों के मन में यह कंफ्यूजन है ना लोग यह सोचते हैं कि अगर उनके पास ECR पासपोर्ट है मतलब ही लोग यह समझते हैं कि यह अनपढ़ वाला पासपोर्ट है  इमीग्रेशन चेक रिक्वायर्ड बहुत सारे लोगों के पास ECR पासपोर्ट है और इसके पीछे क्या रीजन है कि इतना नॉलेज होने के बाद भी ऐसा पासपोर्ट एडवाइजर होने के बावजूद भी मैंने ECR पासपोर्ट ही क्यों पेपर किया और मैं आपको भी क्यों प्रेफर करता हूं और मैं बहुत सारे Article में बताए भी है

ECR Passport

ECR Passport या ECNR Passport कौन Best है 

अगर आपके कुछ सिलेक्टिव Resion है पासपोर्ट बनवाने के तो आपको जो है ECR पासपोर्ट के साथ जाना चाहिए ठीक है तो सबसे पहले कन्फ्यूजन लोगों के मन में यह होता है कि अगर उनका ECR Passport है तो वह अनपढ़ गवार जो है वह कहे जाएंगे. अगर ECR Passport है तो बंदा बिल्कुल पूरी तरीके से गवार है दोस्तों एक्चुअल में ऐसा कुछ नहीं है और आपको यह जानकारी जितने भी सेलिब्रिटीज होते हैं ठीक है जितने भी सेलिब्रिटीज हैं मैक्सिमम का जो पासपोर्ट है ECR रहता है दोस्तों बात करें सचिन तेंदुलकर का तो आपको पता भी होगा उनके बारे में कि वह भी दसवीं पास नहीं है सलमान खान आमिर खान काफी पहले उसे समय 10th का एग्जाम दिए थे जिनके पास आज कोई रिकॉर्ड नहीं है मान लेते हैं उसके पास सर्टिफिकेट नहीं है.

ECR Passport और ECNR क्यो बनाया गया ?

दुनिया भर के लोग आप दुबई में जाते हैं घूमने फिरने और काम करने भी घूमने फिरने और काम करने के बीच का जो अंतर है ना इसी के लिए जो है गवर्नमेंट आफ इंडिया ने ECR Passport और नॉन ECNR Passport को अलग-अलग कैटेगरी में कैटिगरीज किया पहले ऐसा कुछ नहीं था पहले नॉरमल पासपोर्ट लोगों को दिए जाते थे और उनसे कोई भी उनका Educational सर्टिफिकेट 10th, 12 , graduation का नहीं मांगा जाता था दोस्तों हुआ यह कि आपने देखा होगा बहुत सारे ऐसे आपको न्यूज़ पेपर में या फिर आपको रैंडम वीडियो देखने को मिलते हैं की बहुत सारे भोले वाले लोग जो है किसी एजेंट के चक्कर में अनपढ़ है जो कभी पढ़ नहीं सकते लिख नहीं सकते तो वह एजेंट के चक्कर में फस के अच्छी कमाई के लालच में Dubai जैसे गल्फ कंट्रीज में चले जाते थे और वहां जाकर काम क्या करना है कैसे करना है उनके हाल पर छोड़कर चला जाता था आपको पता होगा विदेश मंत्री  उनके सामने से बहुत सारे केसेस आए थे जिसमें लोग जो है वीडियो बना रहे हैं विदेश मंत्री से जो है प्रार्थना कर रहे कि मैं दुबई या फिर ऐसे अरब कंट्रीज में आकर फस गया हूं प्लीज मुझे यहां से निकालिए मैं म*र जाऊंगा तो ऐसे बहुत सारे केसेस देखने को मिलाने लगे अचानक से स्पेशली जो है यह जो गल्फ कंट्रीज है ना कोई अमेरिका से बंदा Video  बना कर रो-रो करके भैया अमेरिका में फस गया हूं कोई लंदन से वीडियो नहीं बना रहा था कि मैं लंदन जाकर फस गया हूं अरब कंट्री है जो खड़ी के देश है सबसे ऊपर आ गया दुबई सऊदी अरब ओमान मस्कट कतर वाले कंट्रीज है यहां पर बहुत तेजी से काम चल रहा था अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पर तूने बहुत सारे लेबर्स की जरूरत थी उसे लेवल के अनुसार उनका लेबर नहीं मिल रहे थे तो जो है उन्होंने संतों के माध्यम से इंडिया-पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश काफी बड़े पैमाने पर जो है लेबर्स की है रिक्रूटमेंट करने लगे अब उनको तो चाहिए था लेकिन कम से कम ऐसा बंदा तो है अगर करना क्या है यहां के लोकल लोगों से कैसे कम्युनिकेट करना है ठीक है तो एजेंट लोगों ने क्या हुआ कि वह जान बूझकर अनपढ़ लोगों को अपने झांसे में लिया कंपनी कैसी है वह नेट वगैरा पर सर्च करेगा अपने लिए स्टाफ की नियुक्ति के लिए कोई पैसे नहीं लेती है लेकिन एजेंट लोग जो है पैसे लेते थे लोगों को बाहर भेजने का नाम पर किसी से 1 लाख 2 लाख जो बकरा जैसे फस गया उसे तरीके से अनपढ़ लोगों को टारगेट करते थे और उनको भेज देते थे यह गल्फ कंट्रीज में एजेंट को पैसा देगा नहीं वह डायरेक्टली जाएगा वहां पर काम करने के लिए वहां पर जा रहे थे तो

इसीलिए गवर्नमेंट आफ इंडिया ने जब इतने सारे केसेस आने लगे तो अचानक से जो है गवर्नमेंट आफ इंडिया को एक इमरजेंसी मीटिंग करनी पड़ेगी लिखना पढ़ना नहीं जानते हैं illiterate और अपने देश में माना जाता है और कोई दसवीं पास है तो वह लिटरेट है वह साक्षर है और किसी ने का दसवीं पास नहीं किया है तो वह उसको अनपढ़ माना जाता है जहां पर एजेंट लोगों को फंसा रहे हैं वहां हम उनको जाने की इजाजत नहीं देंगे काम करने के लिए सीधी सी बात है

ECR Passport And ECNR Passport कैसे पता करें – 

तो अब क्या हुआ अब जो है यह रूल लग गया तो अब इसको कैसे पता चलेगा कि कौन बंदा पढ़ा लिखा है कौन नहीं है तो इसके लिए जो है ECR और नॉन ECR का जो है जन्म हुआ आइमीग्रेशन चेक रिक्वायर्ड मतलब यह की इन कंट्रीज के अंदर जो भी बंदा जाएगा अब उसका इमीग्रेशन होगा ध्यान रखने वाली बात है इन कंट्रीज के अंदर जो केवल जॉब करने के परपस से जा रहा है सिर्फ उसको ही चेक किया जाएगा अगर कोई घूमने फिरने जा रहा है जाहिर सी बात है कोई अनपढ़ व्यक्ति है

ECR Passport क्या है जाने पूरे जानकारी 

वह अगर दुबई घूमने जा रहा है इसका मतलब उसके पास बहुत सारा पैसा है मतलब वह काफी अमीर है ठीक है उसके आगे पीछे लोग हैं वह ग्रुप में जाएगा तो वह आराम से घूम फिर कर वापस आ जाएगा क्योंकि वह टूरिस्ट वीजा पर जा रहा है जिसको एबीसीडी तक नहीं आता है अगर वह टूरिस्ट वीजा पर जा रहा है ठीक है तो जाहिर सी बात है कि वह अकेला तो जा नहीं रहा होगा ग्रुप में जाएगा घूम फिर के वापस आजाएगा लेकिन जो लोग लॉन्ग Term Visa के लिए जा रहे हैं जो वहां रहेंगे 3 महीने 6 महीने 10 साल पहले जाएंगे हो जाएंगे वहां पर वर्क परमिट पर तो हम ऐसे लोगों को वर्क परमिट देंगे ही नहीं जो बिल्कुल अशिक्षित हो तो

दोस्तों यहां पर आप समझ गए होंगे कि यह जो ईसीआर पासपोर्ट का जो जन्म हुआ वह इसीलिए हुआ कि जो लोग मजदूर का काम करने के लिए जाना चाहते हैं केवल यह गल्फ कंट्रीज में बाकी किसी कंट्रीज के लिए रूल है ही नहीं अमेरिका या फिर कनाडा जापान साउथ कोरिया नॉर्थ कोरिया ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड यहां पर चक्कर ही नहीं है

Visa kisko milta hai kisko Nahi (Passport)

आप अगर कोई अनपढ़ व्यक्ति भी है तो वह ऑस्ट्रेलिया जा सकता है अमेरिका जा सकता है हालांकि अमेरिका वाले तो वीजा देंगे ही नहीं कनाडा की वीजा नहीं देगा ठीक है और कोई ऑस्ट्रेलियन गवर्नमेंट जो है किसी अनपढ़ आदमी को तो वीजा देगा नहीं लेकिन यह जो सऊदी अरब था दुबई था यह किसी को भी वीजा गला दर्द दे रहे थे तो इसको रोकथाम के लिए यह जो है पूरा एक का सिस्टम को जो है बनाया गया एकर का नॉन ईसीआर का ठीक है

तो अगर आप में से वैसे सभी लोग जो की फॉरेन स ए टूरिस्टस ए टूरिस्ट घूमना चाहते हैं और टूरिस्ट वीजा किसी भी कंट्रीज में एवं सऊदी अरब दुबई तो यहां पर आपको क्र और नॉन ECR का कोई चक्कर ही आपके लिए नहीं है आप नॉर्मल ECR Passport पर भी जा सकते हो क्योंकि आपका जो टूरिज्म का जो परपज है वह टूरिज्म ठीक है तो यहां पर दोस्तों यह अनपढ़ वाली बात यहां पर बिल्कुल भी वह लागू नहीं हुई जितने भी सेलिब्रिटीज है ठीक है क्रिकेटर्स बाहर जाकर तो काम करेगा नहीं वह ऑलरेडी यहां इतना पैसा कमा रहे हैं तो वह जो है नॉर्मली ईसीआर पासपोर्ट ही प्रेफर करते हैं

ECR Passport के फायदा क्या है? 

अब इसका फायदा क्या है दोस्तों ECR का फायदा क्या हुआ कि आपको अपनी दसवीं की मार्कशीट नहीं देनी होती है मतलब आप कितने पढ़े लिखे हो कितने नहीं पढ़े लिखे हो इसकी कोई जानकारी आपको नहीं देनी है तो इसमें क्या होगा कि केवल आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई होंगे एड्रेस प्रूफ आईडी प्रूफ और आपका पुलिस वेरीफिकेशन होगा पासपोर्ट बन गया लेकिन अगर आपने नॉन-कर पासपोर्ट के लिए अगर आपने दसवीं की मार्कशीट दे दी तो जो आपके 10th का जो मार्कशीट है वह भेजेगा आरओ आपके बोर्ड ऑफिस को आपके बोर्ड ऑफिस को ठीक है आपने अपने आज से 10 साल पहले 10वीं पास की है किरण से केरला बोर्ड से आप अपने बचपन में केरल में रहते थे आप वहां पासपोर्ट बनवा रहे हो  आपका डायरेक्टली जो है पुलिस वेरिफिकेशन होता तो आपका पासपोर्ट बन जाता इसीलिए गैस मैं सबको रिकमेंड करता हूं कि आप यह सुनी सुनाई बातों पर बिलीव मत करो ECR पासपोर्ट बनवाए क्योंकि मैंने जो रीजन बोला यह हंड्रेड परसेंट जुनून है

Passport कब कैसे बनेगा 

बहुत सारे लोगों के एप्लीकेशन स्पेंडिंग रहते हैं एक-एक महीने दो-दो महीने सिर्फ इस वजह से क्योंकि उनका दसवीं का मार्कशीट है वह टेस्टेड होकर नहीं आ रहा है और जब तक आपका दसवीं की मार्कशीट अटेस्टेड होकर नहीं आएगा तब तक आपका पासपोर्ट बनेगा नहीं क्योंकि वह उसको बहुत सीरियसली लेते हैं जब भी कोई नॉन ECR Passport के लिए अप्लाई करता है ना तो पासपोर्ट डिपार्टमेंट है वह समझ जाता है कि यह ऐसा मजदूर काम करने के लिए जाना चाहता है ठीक है इसका परपज करो और इसके लिए जो है बोर्ड ऑफिस में जो है यह वेरिफिकेशन होता है तो दोस्तों आशा और उम्मीद करता हूं ना कि इस पोस्ट से आप समझ गए होंगे और अब आपको रीज़न पता चल गया होगा कि मैं भी अपना जो है ECR पासपोर्ट क्यों बनवाया और इसके क्या-क्या बेनिफिट्स है इसके अलावा दोस्तों अगर आपके मन में कुछ और सवाल है काफी कन्फ्यूज अगर आप है तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल आप मुझसे पूछ सकते हैं और मुझे बहुत खुशी होती है जब भी आप कैसे सवाल आते हैं और मुझे उसके जवाब को देने का मौका मिलता है

Direct Quic Links 

Home Page CLICK HERE 
Latest Update CLICK HERE 
Passport Online Apply Link CLICK HERE 
Passport CLICK HERE 

 

Amresh Bhaskar

Amresh Bhaskar

Amresh Bhaskar is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a comment