Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar board matric Hindi Viral Question paper 2024 Board Exam

Amresh Bhaskar

By Amresh Bhaskar

Updated On:

---Advertisement---

Bihar board matric Hindi Viral Question paper 2024 Board Exam

प्यार साथियों इस आर्टिकल में आप सभी को बताने जा रहा हूं बिहार बोर्ड के मैट्रिक के जितने भी छात्र एवं छात्राएं 2024 में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपके लिए हिंदी का यह वायरल प्रश्न पत्र है यह सभी प्रश्न को आप लोग को याद कर कर ही जाना है इससे सारा प्रश्न इसी तरह के बोर्ड परीक्षा में पूछा जाएगा ।

Class 10th Hindi Viral question paper 

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से कोई एक सही है । इन 100 प्रश्नों में से किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR उत्तर-पत्रक पर चिह्नित करें । 50 × 1 = 50

1. ‘द राइज एंड फॉल ऑफ द द हिन्दू वीमेन’ किसकी रचना है?  

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) मैक्समूलर 

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) भीमराव अंबेदकर

उत्तर – D

2. सेन साहब की नई मोटरकार किस रंग की है 

   (A) काला

    (B) नीला 

   (C) सफेद

   (D) लाल

उत्तर – A

3. मैक्समूलर की दृष्टि में ‘सर्वविध संपदा और प्राकृतिक सौंदय से । परिपूर्ण’ कौन-सा देश है ?  

(A) जापान

(B) भारत

(C) यूनान

(D) चीन

उत्तर – B

4. “मनुष्य में जो घृणा है, जो अनायास-बिना सिखाए आ जाती है, वह पशुत्व का द्योतक है और अपने को संयत रखना, दूसरे के मनोभावों का आदर करना मनुष्य का स्वधर्म है”……. यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?

(A) परंपरा का मूल्यांकन

(B) आविन्यों 

(C) नाखून क्यों बढ़ते हैं

(D) शिक्षा और संस्कृति

उत्तर – c

5. ‘मैंडलीफ’ किसकी रचना है ?

(A) अमरकांत

(B) रामविलास शर्मा 

(C) अशोक वाजपेयी

(D) गुणाकर मुले

उत्तर – D

6. ‘देवगिरि के यादव’ शासकों के लेख किस लिपि में है ? 

(A) नंदिनागरी

(B) ब्राह्मी लिपि 

(C) खरोष्ठी लिपि

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A 

7. लेखक अमरकांत को किस लेखन के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हो चुका है ? 

(A) निबंध लेखन

(B) कथा लेखन 

(C) नाट्य लेखन

(D) इतिहास लेखन

उत्तर -B

8. बहादुर कैसा लड़का था 

(A) बदमाश

(B) शरारती 

(C) हँसमुख और मेहनती

(D) कामचोर

उत्तर – C

9.”जो महत्त्व ऐतिहासिक भौतिकवाद के लिए इतिहास का है, वही आलोचना के लिए साहित्य की परम्परा का है।” यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?

(A) श्रम विभाजन और जाति प्रथा

(B) विष के दाँत

(C) मछली

(D) परम्परा का मूल्यांकन

उत्तर – D

टेलीग्राम में जुडने के लिए Click kare

10. कौन आमलेट नहीं खाता था ?? 

(A) चाचाजी

(B) पंडित बिरजू महाराज     

(C) बाबूजी

(D) शम्भू महाराज

उत्तर – B

11. अशोक वाजपेयी के पिता का क्या नाम था ?

(A) गिरिजानंद वाजपेयी

(B) जगदानंद वाजपेयी 

(C )परमानंद बाजपेयी

(D) अच्युतानंद वाजपेयी

उत्तर – C

12. ‘वीलनव्व’ क्या है ?

(A) फ्रांस का शहर

(B) फ्रांस का मंदिर

(C) फ्रांस का मस्जिद

(D) फ्रांस का एक छोटा-सा गाांव

उत्तर – D

13. लेखक को गीले कपड़ों में देखकर कौन नाराज हुई ? 

(A) माँ

(B) दीदी 

(C) नानी

(D) चाची

उत्तर – उत्तर – B

14. लेखक यतीन्द्र मिश्र का जन्म कब हुआ था ? 

(A) 1975 ई० में

(B) 1976 ई० में 

(C) 1977 में

(D) 1978 ई० में

उत्तर – c

15. जीवन के आरंभिक दिनों में बिस्मिल्ला खाँ को संगीत के प्रति आसक्ति कैसे हुई? 

(A) गिरिजा देवी के संगीत से

(B) शोभा गुरटु के संगीत से 

(C) जाकिर हुसैन के संगीत से

(D) रसूलनबाई और बतूलनबाई के संगीत से

उत्तर – D

16. ‘काशी’ किसकी पाठशाला है ? 

(A) विद्या की

(B) संस्कृति की 

(C) नाच की

(D) गाने की

उत्तर – B

17. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था ? (A) 1870 ई०

(B) 1871 ई० 

(C) 1869 ई०

(D) 1872 ई०

उत्तर – c

18. गाँधीजी को ‘महात्मा’ किसने कहा ? 

(A) स्वामी विवेकानंद ने

(B) राजा राममोहन राय ने

(C) ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने

(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने

उत्तर – D

19. किसका विवादास्पद ‘महाभारत’ पहले पहल प्रस्तुत किया जानेवाला था ? 

(A) पीटर ब्रुक का

(B) शार्लेट ब्रांटे का

(C) जेन ऑस्टिन का

(D) अल्बर्ट कैमस का

उत्तर – A

20. बिरजू महाराज सबसे बड़ा एक्जामिनर या जज किसे समझते थे ? 

(A) अपनी दीदी को

(B) अपनी अम्मा को

(C) अपनी चाची को

(D) अपनी नानी को

उत्तर – B

21. ‘द’ का उच्चारण-स्थान क्या है ? 

(A) मूर्द्ध

(B) ओष्ठ 

(C) दंत

(D) कंठ

उत्तर – C

22. ‘निश्छल’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या है ?

 (A) नि + श्छल

(B) निश + छल

 (C) निश्छ + ल

(D) निः + छल

उत्तर – D

23. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है ? 

(A) स्मारण

(B) मैथली 

(C) अनधिकार

(D) अधिन

उत्तर – c

24. ‘मई’ शब्द कौन संज्ञा है ? 

 (A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक 

 (C) भाववाचक

(D) समूहवाचक 

उत्तर – B

25. ‘अपराध शब्द कौन लिंग है ?

 (A) स्त्रीलिंग

(B) पुलिंग 

 (C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

26. ‘कर्पूर’ शब्द है 

(A) तद्भव है

(B) देश 

(C) तत्सम

(D) विदेशज

उत्तर ‘ – A

27. ‘श्याम’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या है ?

 (A) श्यामी

(B) श्यामिनी

 (C) श्यामलिनी

(D) श्यामा

उत्तर -D

28. ‘डाल पर चिड़िया गाती है।’ यह किस कारक का उदाहरण है ? 

 (A) अधिकरण

(B) संबंध 

(C) अपादान

(D) संप्रदान

उत्तर – A

29. ‘यह कलम किसकी है।’ – किस विशेषण का उदाहरण है ?

 (A) गुणवाचक

(B) सार्वनामिक 

 (C) संख्यावाचक

(D) परिमाणबोधाक

उत्तर – A

30. ‘मैंने खाना खा लिया है।’-किस काल का उदाहरण है 

(A) वर्तमानकाल

(B) भूतकाल 

(C) भविष्यत्काल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

31. ‘पुष्प’ शब्द है- 

(A) तत्सम

(B) तद्भव 

(C) देशज

(D) विदेशज

उत्तर –

32. ऐसे शब्द, जो यौगिक तो होते हैं, पर अर्थ  विचार से अपने सामान्य अर्थ को छोड़ किसी परंपरा से विशेष अर्थ के परिचायक हैं। कहलाते हैं-

(A) रूढ़

(B) यौगिक

(C) योगरूढ़

(D) इनमें से कोई नहीं

33. ‘पराजय’ शब्द में उपसर्ग है : 

(A) प

(B) पर 

(C) पराज

(D) परा

उत्तर – A

34. ‘त्यागी’ शब्द में प्रत्यय है – 

(A) ई

(B) इ  

(C) गौ

(D) गि 

उत्तर – A

35. ‘चाचा’ शब्द का विशेषण है –

 (A) चाची

(B) चचेरा 

 (C) चाचे

(D) चाचु

उत्तर – B

36. ‘शूलपाणि’ शब्द कौन समास है ? 

(A) अव्ययीभाव

(B) द्विगु 

(C) बहुव्रीहि

(D) द्वंद 

उत्तर – C

37. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है ? 

(A) राम ने पुस्तक खरीदा

(B) राम पुस्तक खरीदा 

(C) राम ने पुस्तक खरीदी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

38. द्रव्यवाचक संज्ञा का उदाहरण है 

(A) पत्थर

(B) दूध 

(C) गाँव

(D) शहर

उत्तर – B

39. ‘उसने अपने भाई का घर खरीदा’- किस वाक्य का उदाहरण है ? 

(A) सरल वाक्य

(B) संयुक्त वाक्य 

(C) मिश्र वाक्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

40. ‘सजीव’ शब्द का विलोम है – 

(A) निर्गुण

(B) निर्जीव 

(C) निष्काम

(D) निराकार

उत्तर – B

41. ‘जपुजी’ किसकी रचना है ?

(A) रसखान की

(B) घनानंद की 

(C) गुरुनानक की

(D) प्रेमघन की

उत्तर –

42. ‘जटा मुकुट तन भसम लगाई वसन छोड़ि तन नगन – किस कविता की पंक्ति है ?

(A) प्रेम-अयनि श्री राधिका

(B) करील के कुंजन ऊपर वारौ

(C) राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा

(D) स्वदेशी

उत्तर – D

43. रसखान रचित ‘प्रेमवाटिका’ किस प्रकार की रचनाएँ हैं ? 

(A) धार्मिक

(B) कारुणिक 

(C) भक्ति परक

(D) प्रेम-निरूपण संबंधी

44. इनमें से किनका सवैया और घनाक्षरी अत्यंत प्रसिद्ध है ? 

(A) घनानंद का

(B) प्रेमघन का 

(C) गुरु नानक का

(D) इनमें से किसी की नहीं

उत्तर –

45. ‘रसिक समाज’ की स्थापना किसने की ? 

(A) घनानंद

(B) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ 

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) जीवनानंद दास    

46. ‘वीणा’ किनकी रचना है ?? 

(A) कुँवर नारायण की

(B) अनामिका की 

(C) सुमित्रनंदन पंत की

(D) रामधारी सिंह दिनकर की

47. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कब हुआ था ? (A) 12 नवंबर, 1907 ई०

(B) 18 अक्टूबर, 1906 ई०

(C) 14 जुलाई, 1905

(D) 23 सितंबर, 1908 ई०

48. ‘अपने सामने’ शीर्षक काव्य संग्रह किनकी रचना है ? 

(A) कुबर नारायण की

(B) वीरेन डंगवाल की 

(C) जीवनानंद दास की

(D) स०ही ०वात्स्यायन अज्ञेय की

49. बूढ़ा चौकीदार वृक्ष कहाँ मिलता था ? 

(A) आँगन में

(B) घर के दरवाजे पर 

(C) खेत में

(D) बाँध पर

50. तुर्की के महाकवि नाजिम हिकमत की कविताओं का अनुवाद वीरेन डंगवाल ने किस रूप में किया ? 

(A) ‘बीजाक्षर’

(B) ‘वनलता सेन’ 

(C) ‘पहल पुस्तिका’

(D) ‘झरा पालक’

Bseb Social Science model paper

Viral Question Download Click Now
Home PageClick Here
Amresh Bhaskar

Amresh Bhaskar

Amresh Bhaskar is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a comment