Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar Board Matric Science Vvi Question answer 2024

Amresh Bhaskar

By Amresh Bhaskar

Published On:

---Advertisement---

Bihar Board Matric Science Vvi Question answer 2024

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 इस पोस्ट में विज्ञान का मोस्ट वी सब्जेक्टिव यानी अति लघु एवं दीर्घ लघु उत्तरीय प्रश्न इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है आप लोग इस पोस्ट को पूरा अच्छा से पढ़ें और अपना तैयारी को बेहतर करें ।

कक्षा 10वी विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – 

1. प्रकाश का स्रोत किसे कहते हैं? यह कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर– जिस वस्तु से प्रकाश निकलती है उस वस्तु को प्रकाश का स्रोत कहते हैं। जैसे- सूर्य, बल्ब, टॉर्च, मोमबत्ती इत्यादि। प्रकाश के स्रोत दो प्रकार के होते हैं :- (i) प्राकृतिक (ii) मानव निर्मित

2. किरण पुंज किसे कहते हैं? यह कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर– किरणों के समूह को किरण पुंज कहते हैं। ये मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं:- (i) अपसारी किरण पुंज (ii) समांतर किरण पुंज (iii) अभिसारी किरण पुंज

3. प्रकाश के परावर्तन के नियमों को लिखें।

उत्तर– प्रकाश के परावर्तन के मुख्य दो नियम हैं:- (i) आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर होता है। आपतित किरण, परावर्तित किरण एवं आपतन बिंदु पर खींचा गया अभिलंब तीनों एक ही समतल सतह पर होते हैं।

4. प्रतिबिंब किसे कहते हैं ? यह कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर-किसी बिंदु स्रोत से आती प्रकाश की किरणे दर्पण से परावर्तन के बाद जिस बिंदु पर मिलती है या जिस बिंदु से आती हुई प्रतीत होती है, स्रोत का प्रतिबिंब कहते हैं। प्रतिबिंब मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं:- (1) वास्तविक प्रतिबिंब (II) काल्पनिक या आभासी प्रतिबिंब

5. रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं ?

उत्तर– जब कोई पदार्थ अकेले या किसी अन्य पदार्थ से क्रिया कर भिन्न गुण वाले नए पदार्थ का निर्माण करता है, रासायनिक अभिक्रिया कहलाती है।

6. रासायनिक समीकरण किसे कहते हैं?

उत्तर – किसी रासायनिक अभिक्रिया को संकेत एवं सूत्रों की सहायता से लिखना रासायनिक समीकरण कहलाता है

जैसे- H_{2} + Cl_{2} —- 2HCl

7. द्रव्यमान के संरक्षण का नियम लिखें। 

उत्तर – किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का ना तो निर्माण होता है और ना ही विनाश अर्थात किसी भी रासायनिक अभिक्रिया के उत्पाद तत्वयों का कुल द्रव्यमान अभिकारक तत्वों के कुल द्रव्यमान के बराबर होता है।

8. अम्ल के गुणों को लिखें ।

उत्तर -अम्ल के गुण निम्नलिखित हैं

(i) अम्ल स्वाद में खट्टे होते हैं

(iii) इसका PH मान 7 से कम होता है ।

(ii) ये नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है।

(iv) यह जल से अभिक्रिया कर H+ आयन देता है ।

9. भस्म के गुणों को लिखें

उत्तर-भस्म के उत्तर- गुण निम्नलिखित हैं-

(i) भस्म स्वाद में कड़वे होते हैं।

(ii) ये लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है।

(iii) ये जल में घुलकर OH- आयन देते हैं

(iv) इसका PH मान 7 से अधिक होता है।

(v) भस्म अम्ल को उदासीन कर लवन बनाता

10. पोषण से आप क्या समझते हैं? यह कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर – वह विधि जिससे द्वारा जीव पोषक तत्वों को ग्रहण कर उनका उपयोग करते हैं पोषण कहलाते हैं। ये दो प्रकार के होते हैं

(i) स्वपोषण  (ii) परपोषण

11. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक पदार्थों के नाम लिखें ।

उत्तर -प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के लिए आवश्यक पदार्थ निम्न हैं (i) पर्णहरित या क्लोरोफिल (iii) जल और खनिज लवण (ii) कार्बन डाइऑक्साइड (iv) सूर्य का प्रकाश –

12. सजीव के मुख्य चार लक्षणों को लिखें ।

उत्तर -सजीवों के मुख्य चार लक्षण निम्नलिखित हैं- (1) चलन या गति (II) श्वसन (III) प्रजनन (iv) वृद्धि एवं विकास।

13. श्वसन की परिभाषा दें।

उत्तर – श्वसन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें वातावरण से ऑक्सीजन ग्रहण कर शरीर की कोशिकाओं में पहुँचाया जाता है जहाँ आक्सीजन ग्लूकोस का आक्सीकरण कर C*O_{2} H*O_{2} एवं ऊर्जा का निर्माण होता है।

14. किण्वन क्या है? इसका समीकरण लिखें।

उत्तर -किण्वन एक जैव-रासायनिक क्रिया है। इसमें जटिल कार्बनिक यौगिक सूक्ष्म सजीवों की सहायता से सरल कार्बनिक यौगिक में विघटित होते हैं। इस क्रिया में ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ती है। किण्वन के प्रयोग से अल्कोहल या शराब का निर्माण होता है।

All Subjects Question paper DOWNLOAD 
YOUTUBE Subscribe 
TELEGRAM Join Now
WHATSAPP Click Here 
Amresh Bhaskar

Amresh Bhaskar

Amresh Bhaskar is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a comment