Bihar Board matric Science Vvi Subjective Questions Answer 2024
प्यारे साथियों इस पोस्ट मे बताने वाले है। विज्ञान का सब्जेक्टिव क्वेशन आंसर देने वाले है इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़
प्रश्न 1 रेलवे का सिगनल लाल रंग का होता है क्यों ?
उत्तर— लाल रंग का तरंग दैर्ध्य बहुत ही अधिक होता है जिसके कारण लाल रंग का प्रकीर्णन बहुत ही कम होता है और यह रंग कम फैलता है जब यह रंग कम फैलता है तो कुहे या धुएँ में स्पस्ट दिखाई देता है इसीलिए रेलवे का सिगनल लाल रंग का होता है ।
प्रश्न 2. 24 कैरेट सोना से आप क्या समझते है ?
उत्तर- शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है । यह बहुत मुलायम और नर्म होता है, जिससे आभूषण नही बनाया जा सकता । इसे कठोर बनाने के लिए इसमे ताँबा या चाँदी मिलई जाती है, ताकि आभूषण बन पाए । हमारे देश में आभूषण बनाने के लिए प्रायः 22 कैरेट सोना का प्रयोग किया जाता है, आभूषण बनाने में 22 भाग सोना तथा 2 भाग ताँबा या चाँदी मिलाया जाता है
प्रश्न 3. प्रकश का प्रकीर्णन से आप क्या समझते है
उत्तर- जब प्रकाश की किरणे किसी कण से टकराकर सभी दिशाओं में फ़ैल जाती है तो इसी घटना को प्रकाश का प्रकाश का प्रकीर्णन कहते है प्रकश के प्रकीर्णन के कारण ही आकाश का रंग नीला दिखाई देता है वायुमंडलमें नीले रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होती है
प्रश्न 4. दीर्घ दृष्टि दोष क्या है इसे दूर किस तरह कर सकते है ?
उत्तर-दीर्घ दृष्टि दोष-नेत्र लेंस का वह दोष जिसके कारण दूर की वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है तथा नजदीक की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती है तो इस दोष को दीर्घ दृष्टि दोष कहते है दीर्घ दृष्टि दोष में नेत्र गोलक छोटा हो जाता है और रेटिना पर पतिबिंब नहीं बन पता है इस दोष को दूर करने के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है
प्रश्न 5. नेत्र का निकट बिन्दु किसे कहते है ?
उत्तर- वह न्यूनतम दूरी जिस पर रखी वस्तु बिना किसी तनाव के स्पष्ट देखी जा सकती है उसे नेत्र की निकट बिन्दु कहते है मानव नेत्र का निकटतम बिन्दु 25cm होता है
प्रश्न 6. हरे पेड़-पौधे को उत्पादक क्यों कहते है ?
उत्तर- हरे पेड़-पौधे सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में जमीन से जल तथा खनिज लवण, वायुमंडल से कार्बन डाई आक्साइड और हरित लावक की उपस्थिति में अपना भोजन स्वयं बनाता है इसी लिए हरे पेड़-पौधे को उत्पादक कहते है
प्रश्न 7. रक्त किससे बना होता है ?
उत्तर- रक्त चार पदार्थों से मिलकर बना होता है
1. प्लाजाम
2. लाल रक्त कणिकाएँ
3. श्वेत रक्त कणिकाएँ
प्रश्न 8. हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी से क्या होत ।है
☑ उत्तर- हमारे शरीर में अगर हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है तो एनीमिया रोग हो जाता है । हमें श्वशन में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिसके कारण हम जल्दी थक जाते है । हमारा वजन कम हो जाता है । हमारा रंग पीला पड़ जाता है और कमजोरी का अनुभव होता है
प्रश्न 9. ओजोन क्या है ?
उत्तर- ओजोन ऑक्सीजन का एक अपरूप है । ओजोन का एक अणु ऑक्सीजन के तीन परमाणुओ से मिलकर बना होता ह । ओजोन का अणुसूत्र O_{3} होता है ओजोन परत वायुमंडल के बाहरी सतहों में पाया जाता है जो परबैगनी किरणों से हमे रक्षा प्रदान करता है
प्रश्न 10. विद्युत आवेश क्या है ? विद्युत आवेश कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर इलेक्ट्रॉन के सतत प्रवाह के दर को विद्युत आवेश कहते हैं। विद्युत आवेश का S.I. मात्रक कूलॉम होता है और कूलॉम को C से सूचित किया जाता है | एक इलेक्ट्रॉन पर 1.6 * 10 ^ – 19 कूलंब आवेश होता है।
विद्युत आवेश दो प्रकार का होता है-
(i) धनात्मक आवेश
(ii) ऋणात्मक आवेश।
प्रश्न 11. pH स्केल क्या है? उदासीन विलियन का pH मान कितना होता है।
उत्तर → किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन की सांद्रता ज्ञात करने वाले स्केल को pH स्केल कहते हैं। उदासीन विलियन का pH मान 7 होता है। और किसी अम्लीय विलियन का PH मान 0 से 7 के बीच होता है जबकि क्षारीय विलियन का PH मान 7 से 14 के बीच होता है
प्रश्न 12. अम्लों के सामान्य गुंण बताएँ।
उत्तर अम्लों के सामान्य गुण निमलिखित है
(i) अम्ल का स्वाद खट्टा होता है।
(ii) ये नीले लिटमस को लाल कर देते हैं।
(iii) इनका घोल साबुन के घोल की तरह चिकना नहीं होता।
(iv) ये धातुओं के साथ अभीक्रिया करके हाइड्रोजन गैस बनाते हैं।
(v) ये कार्बोनेट के साथ अभीक्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न करते हैं
(vi) अम्ल, क्षार से अभीक्रिया करके लवण और जल बनाते हैं।
PDF Download | Click Here |
Telegram | Join Now |
Youtube | Subscribe |