Class 9th Hindi November Monthly Exam Question paper 2023

Class 9th Hindi November Monthly Exam Question paper 2023

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित नवंबर मंथली एग्जाम अर्थात क्वार्टरली परीक्षा 28 November से शुरू हो रही है इस क्वार्टरली एग्जाम में सभी परीक्षार्थी को एग्जाम में सम्मिलित होना बहुत ही आवश्यक है अगर कोई भी विद्यार्थी एग्जाम में सम्मिलित नहीं होते हैं वैसे विद्यार्थी को अगले साल के लिए एग्जाम फॉर्म नहीं भरे जाएंगे आप लोग मंथली एग्जाम को जरूर दें । इस पोस्ट में आप सभी को बताने वाले हैं क्लास नाइंथ हिंदी का क्वेश्चन पेपर कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और कहां से डाउनलोड कर सकते हैं इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें

 Class 9th Hindi November Quarterly exam Objective Answer key 

1 B 11 A 21 C
2 A 12 D 22 A
3 D 13 C 23 D
4 C 14 A 24 B
5 D 15 A 25 B
6 A 16 D 26 A
7 B 17 B 27 B
8 D 18 B 28 C
9 D 19 D 29 B
10 B 20 C 30 B

Class 9th Subjective answer key 2023

खण्ड – ब 

 

Class 9th monthly exam Math Subjective Question Download Link –

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को डाउनलोड कर सकते हैं ।

SUBJECTIVE ANSWER DOWNLOAD DOWNLOAD
QUESTION PAPER DOWNLOAD DOWNLOAD

 

Class 9th Monthly Exam का Admit card आता है या नही 

बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित क्लास नाइंथ मंथली एग्जाम का कोई एडमिट कार्ड नहीं आता है या एक बिहार बोर्ड के द्वारा टेस्ट परीक्षा होता है जो कि हर एक माह में लिया जा रहा है । 

प्रश्न पत्र कहा से आएगा 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मंथली एग्जाम का प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड के द्वारा भेजा जाता हैजो कि इसका नाम मंथली एग्जाम है इस एग्जामहर महीने लिया जाता है और बिहार बोर्ड के द्वारा प्रश्न पत्र भेजे जाते हैं

कॉपी का जांच कहां होगा ?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंथली एग्जाम का कॉपी की जांच जो है वह आपके स्कूलों में ही किया जाता है और इसका रिजल्ट बिहार बोर्ड की ओर भेजा जाता है

CLASS 9th Monthly exam Math Question Paper

CLASS 9TH Monthly Exam November 2023
SUBJECT/CODE HINDI-101
SESSION 2023-24
EXAM DATE 28/11/2023
SITTING 1ST SHIFT
TIME 09:30-11:00 AM

9th Monthly Exam November 2023- EXAM CENTER

इस परीक्षा का आयोजन आपके विद्यालय के स्तर पर होगा। अर्थात की जिस भी विद्यालय में आपका नामांकन है। उसी में जाकर आपको परीक्षा देना पड़ेगा ।

Bihar Board Class 9th Monthly Exam November Hindi Question Paper With Answer

इस पोस्ट के माध्यम से मासिक परीक्षा  November) के Hindi विषय के प्रश्न पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते है । इसके साथ-साथ Objective और Subjective प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते है ।

Class 9th Quarterly exam नही देने पर क्या होगा 

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित क्लास नाइंथ क्वार्टरली एक्जाम परीक्षा में सभी को सम्मिलित होना जरूरी है क्योंकि यह बिहार बोर्ड के द्वारा जारी प्रश्न पत्र एवं क्वार्टरली एक्जाम लिया जा रहा है तो आपसे भी को इस एग्जाम में सम्मिलित होना बहुत ही आवश्यक है अर्थात अगर कोई वजह से सम्मिलित नहीं हो पाते हैं तो आपको दिक्कत हो सकती है अगर इसका इनफॉरमेशन अपने प्रिंसिपल के पास दे देते हैं अपने दिक्कत के बारे में कुछ भी तो आपको वह कुछ कर सकते हैं इस पोस्ट में आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद उम्मीद है आपको अगले एग्जाम में भी आप इसी वेबसाइट के माध्यम से आप जरूर देखेंगे

(क) बिरजू महाराज अपना सबसे बड़ा जज अपनी माँ को क्यों मानते थे ?

उत्तर- (क) बिरजू महाराज अपना सबसे बड़ा जज अपनी अम्मा को मानते थे । जब कभी वे नाच देखती थीं तो बिरजूजी पूछते थे कि गलत तो नहीं कर रहा हूँ। उनका मतलब होता कि बाबूजी वाला ढंग है न । माँ कहती थी कि नहीं बेटा । उन्हीं की तुम तस्वीर हो । बैठने, उठने, बोलने, नृत्य करने का सारा कुछ पिता का ही है। इस प्रकार बिरजूजी की माँ बराबर जज के रूप में निर्णय देकर बेटे को प्रोत्साहित करती थीं।

(ख) संतू मछली लेकर क्यों भागा ?

उत्तर – (ख) संतू मछली लेकर कुँए में डालने के लिए भागा ताकि मछली जिन्दा होकर बड़ी हो जाए।

(ग) गांधीजी के अनुसार, शिक्षा का जरूरी अंग क्या होना चाहिए ?

उत्तर – (ग) बालक जीवन संग्राम में प्रेम से घृणा को जीतना सीखे, सत्य से असत्य को पराजित करने की कला से परिचित हो तथा अहिंसा से हिंसा पर विजय पाने का बल अपने भीतर पैदा कर सके ।

(घ) कवि ने जनता को ‘दूधमुँही’ क्यों कहा है ?

उत्तर – (घ) सिंहासन पर आरूढ़ रहने वाले राजनेताओं की दृष्टि में जनता फूल या दूधमुँही बच्ची की तरह है। रोती हुई दूधमुँही बच्ची को शान्त रखने के लिए उसके सामने खिलौने दे दिये जाते हैं। उसी प्रकार रोती हुई जनता को खुश करने के लिए प्रलोभन दिये जाते हैं।

(ङ) ‘हमारी नींद’ कविता किस प्रकार के जीवन का चित्रण करती है ?

उत्तर – (ङ) किसी भी कविता का शीर्षक कवितारूपी शरीर का मुख है। शीर्षक कविता की सारगर्भिता लिए रहता है। शीर्षक रखते समय कुछ बातें इस प्रकार होती है। शीर्षक, सार्थक लघु और समीचीन होना चाहिए । साथ ही शीर्षक घटना प्रधान जीवन प्रधान या विषय वस्तु प्रधान होता है । यहाँ शीर्षक विषय-वस्तु प्रधान हैं। शीर्षक छोटा है और आकर्षक भी है। इसका शीर्षक पूर्ण रूप से केन्द्र में चक्कर लगाता है जहाँ शीर्षक सुनकर ही जानने की इच्छा प्रकट हो जाता है। अतः सब मिलाकर शीर्षक सार्थक है।

(च) बेटे के आँसू कब आते हैं और क्यों ?

उत्तर – (च) बेटा हिन्दी के वर्णों की साधने का प्रयास करता है। तो किसी प्रकार लिख लेता है किन्तु ‘ङ’ वर्ण पर आकर थम जाता है। वह उ’ में ‘ड’ आकृत्ति को माँ और उसकी बगल के बिन्दु को बेटा मानता है। वह ‘माँ-बेटा’ को साधने (लिखने) का लगातार प्रयास करता है। पर वह उसे साधन नहीं पाता है। वह ‘ङ’ नहीं लिख पाने के कारण भीतर से व्यथित हो उठता है । अपनी विफलता पर उसकी आँखों में आँसू आ जाते हैं।

(छ) बड़े डॉक्टर पाप्पाति के बारे में पूछताछ क्यों कर रहे थे ?

उत्तर – (छ) बड़े डॉक्टर पाष्पाप्ति के बारे में पूछताछ पाती यदि फौरन इलाज नहीं हुआ तो इसलिए वह उसका पूछताछ कर रहे थे। मेनजाइटिस मेनजाइटिस के के खे खतरनाक किस्म का राग लगा था वह कर हे कल का थे दिन इलाज करने के लिए नहीं क्योंकि उसे देख

(ज) सीता को अपने घर में घुटन क्यों महसूस होती है ?

उत्तर – (ज) सीता तीन बेटो की एक बुढी विधवा माँ है । उसके तीनों बेटे माँ के खाना को लेकर आपस में झगड़ते रहते हैं। उसकी बहुएँ भी आपस में झगड़ती रहती हैं । इसलिए उसे अपने ही घर में घुटन महसूस होती है ।

3 thoughts on “Class 9th Hindi November Monthly Exam Question paper 2023”

Leave a comment