Bseb Matric social science Model Paper 2024
प्यारे साथियों इस नई पोस्ट में आप सभी को बताने वाला हूं बिहार बोर्ड मेट्रिक मॉडल पेपर के बारे में इस आर्टिकल में पूरे 80 क्वेश्चन का मॉडल सेट दिया गया है आप लोग जरूर से याद करें और नोट जरूर करें
Social science Model Paper 2024
1. निम्नलिखित में से किस समुदाय ने ब्रुसेल्स में बहुमत का गठन किया ?
(A) फ्रेंच भाषी समुदाय
(B) डच भाषी समुदाय
(C) जर्मन भाषी समुदाय
(D) डेनिश भाषी समुदाय
2. सरकार के उच्च और निम्न स्तरों के बीच शक्तियों के विभाजन को कहा जाता है
(A) क्षैतिज वितरण (B) समानांतर वितरण
(C) ऊर्ध्वाधर वितरण (D) इनमें से कोई नहीं
3. निम्न में से कौन नगर निगम का प्रमुख है ?
(A) गृह मंत्री (B) राज्यपाल
(C) सरपंच (D) महापौर
4. निम्न में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची में शामिल है ?
( A) बैंकिंग (B) व्यापार
(C) पुलिस (D) शिक्षा
5. राष्ट्रवादियों और यू० के० सरकार के बीच कब समझौता हुआ ?
(A) 1992 (B) 1995
(C) 1998 (D) 1999
6. नेणल के किस राजा ने प्रजातांत्रिक शासन को स्वीकार करने से इंकार कर दिया ?
(A) राजा बीरेन्द्र (B) गिरिजा प्रसाद कोइराला
(C) राजा ज्ञानेन्द्र (D) राजा महेन्द्र
7. समकालीन विश्व में सरकार का सबसे लोकप्रिय रूप क्या है ?
(A) राजतंत्र (B) सैनिक शासन
(C) अधिनायकवाद (D) लोकतंत्र
8. निम्न में से किस देश में एक दलीय प्रणाली है ?
(A) भारत (B) चीन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) इंग्लैंड
9. निम्न में से कौन राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है ? (A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी
(C) समाजवादी पार्टी
(D) बहुजन समाज पार्टी
10. आजादी के समय से ही किस देश में सरकार का लोकतांत्रिक स्वरूप है ?
(A) पाकिस्तान (B) भूटान
(C) नेपाल (D) भारत
11. निम्न में से किसने कहा कि धर्म को कभी भी राजनीति से अलग नहीं किया जा सकती है ?
(A) आचार्य विनोबा भावे (B) महात्मा गाँधी
(C) सरोजिनी नायडू (D) राजेन्द्र प्रसाद
12. ‘ताड़ी विरोधी आंदोलन’ निम्न में से किस राज्य में शुरू किया गया ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) अध्रि प्रदेश
(D) तमिलनाडु
13. साइकिल किस राजनीतिक दल का चुनाव चिह्न है ?
(A) राष्ट्रीय जनता दल (B) समाजवादी पार्टी
(C) लोक जनशक्ति पार्टी (D) बहुजन समाज पार्टी
14. संविधान का अनुच्छेद 40 किससे संबंधित है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) जीवन का अधिकार
(C) स्थानीय स्वशासन
(D) शिक्षा का अधिकार
15. वेस्ट इंडिज में संघ की स्थापना कब की गई ?
(A) 1958 (B) 1962
(C) 1973 (D) 1975
16. निम्नलिखित में से कौन संधों के एक साथ आने का उदाहरण नहीं है ?
(A) भारत (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) स्विट्जरलैंड (D) ऑस्ट्रेलिया
17. फ्रांसीसी क्रांति कब हुई ?
(A) 1789 (B) 1804
(C) 1871 (D) 1817
18. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?
(A) लाल सेना (B) कार्बोनरी
(C) डायट (D) जालवेरिन
19. राष्ट्रीय आन्दोलन का केन्द्र जेना, विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) इटली (B) जर्मनी
(C) रूस (D) ग्रेट ब्रिटेन
20. कोसूय का संबंध किस देश से है ?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) यूनान
(C) पोलैंड
(D) हंगरी
21. रूस में एतिनिध्यात्मक संस्था घुरामा का गठन कब हुआ ?
(A) 1861
(B) 1867
(C) 1905
(D) 1917
22. किस संधि के तहत रूस प्रथम विश्व युद्ध से बाहर हो गया ?
(A) फ्रैंकफर्ट की संधि
(B) ब्रेस्ट लिटोवस्क की संधि
(C) वर्साय की संधि
(D) पेरिस की संधि
23. वैज्ञानिक समाजवाद का जनक किसे माना जाता है ?
(A) सेंट साइमन
(B) रॉबर्ट ओवन
(C) कार्ल मार्क्स
(D) फ्रेडरिक एंगेल्स
24. निम्न में से क्या पोट्सडेम की घोषणा का उद्देश्य था ?
(A) जापान का आत्मसमर्पण
(B) अमेरिका का आत्मसमर्पण
(C) वियतनाम की स्वतंत्रता
(D) जर्मनी का एकीकरण
25. भारत में रेलवे और टेलीग्राफ लाइन की शुरुआत किसके शासनकाल में हुई ?
(A) लॉर्ड लिटन,
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लार्ड कर्जन
(D) लाई डफरिन
26. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी,
(B) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) मोतीलाल नेहरू
27. चौरी-चौरा हत्याकांड के बाद किस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया ?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) खिलाफत आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
28. “लाल कुती’ नामक संगठन का गठन किसने किया ?
(A) मेजिनी
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) सी० राजगोपालाचारी
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
29. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ?
(A) 1916. (B) 1918
(C) 1920 (D) 1922
30. इंडियन स्टेट्यूटरी कमीशन के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) जनरल डायर (B) विलियम हंटर
(C) रॉबर्ट ओवन (D) जॉन साइमन
31. स्वेज नहर को कब खोला गया ?
(A) 1828 (B) 1869
(C) 1914 (D) 1924
32.भारत में प्रथम सूती वस्त्र उद्योग कहाँ स्थापित किया गया ?
(A) मुम्बई (B) चेन्नई
(C) कोलकाता (D) अहमदाबाद
33.1921 में सरकार द्वारा गठित राजस्व आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) इब्राहिम रहिमतुल्ला
(B) जे० एम० कीन्स
(C) जमशेदजी दादा
(D) घनश्यामदास बिडला
34. भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब हुई ?
(A) 1948 (B) 1956
(C) 1990 (D) इनमें से कोई नहीं
35. 1929 की आर्थिक मंदी का सबसे बुरा असर किस देश पर पड़ा ?
(A) ग्रेट ब्रिटेन (B) अमेरिका
(C) भारत (D) फ्रांस
36 युद्धोत्तर पुनर्निर्माण के लिए पैसे का इंतजाम करने हेतु किस संस्था का गठन हुआ ?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (B) विश्व बैंक
(C) एशियाई विकास बैंक (D) फेडरल बैंक
37. यूरोपीय आर्थिक संघ की मुद्रा क्या है ?
(A) डॉलर (B) पॉण्डू
(C) रुबल (D) यूरो
38. ‘न्यू इंडिया’ समाचार पत्र को किसने शुरू किया ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) एनी बेसेंट
(C) राजा राममोहन राय
(D) मनमोहन घोष
39. वियना काँग्रेस का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(A) गणराज्यों को पुनर्स्थापित करना
(B) लोकतंत्रों को पुनर्स्थापित करना
(C) राजतंत्रों को पुनर्स्थापित करना
(D) इनमें से कोई नहीं
40. वियना सम्मेलन हुआ था
(A) 1815 में (B) 1848 में
(C) 1870 में (D) 1871 में
41. निम्न में से कौन जीवाश्म ईंधन है ?
(A) कोयला (B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस (D) इनमें से सभी
42. भारत का प्रथम परमाणु विद्युत गृह कहाँ है ?
(A) कल्पाक्कम
(B) केंगा
(C) नरौरा
(D) तारापुर
43. मनीकरण भूतापीय ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में है ? (A) पंजाब
(B) उत्तराखण्ड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) मणिपुर
44. सिंदरी किस उद्योग के लिए जाना जाता है ?
(A) सीमेंट उद्योग
(B) उर्वरक उद्योग
(C) लौह उद्योग
(D) सूती वस्त्र उद्योग
45. एशिया में सबसे पुराना रेलवे वर्कशॉप कौन है ? (A) चित्तरंजन लोकोमोटिव
(B) नागपुर रेलवे वर्कशॉप
(C) जमालपुर रेलवे वर्कशॉप
(D) अमृतसर रेलवे वर्कशॉप
46. ‘सिलिकॉन शहर’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
(A) हैदराबाद (B) बेंगलुरू
(C) पूना (D) अहमदाबाद
47. मन्दार पहाड़ी किस जिले में है ?
(A) मुंगेर (B) भागलपुर
(C) बांका (D) बक्सर
48. सासाराम नगर का विकास हुआ था ?
(A) प्राचीन युग में (B) मध्य युग में
(C) आधुनिक युग में (D) इनमें से कोई नहीं
49. इटली के एकीकरण में निम्न में किसने योगदान किया था ?
(A) मेजिनी (B) गैरीबाल्डी
(C) काउंट काबूर (D) इनमें से सभी
50. भारत में एक रुपया का नोट कौन जारी करता है ? (A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(C) वित्त विभाग
(D) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
51. प्राथमिक क्षेत्र में कौन-सी आर्थिक क्रिया शामिल है ?
(A) कृषि (B) खनन
(C) पशुपालन (D) इनमें से सभी
52. निम्न में से कौन साख मुद्रा का उदाहरण है ?
(A) करेंसी नोट (B) बैंक ड्राफ्ट
(C) सिक्के (D) इनमें से कोई नहीं
53. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई ?
(A) 1990 (B) 1992
(C) 1995 (D) 1996
54. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी थी
(A) 90 करोड़ (B) 121 करोड़
(C) 140 करोड़ (D) 150 करोड़
55. कृषि उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का मान्यता प्राप्त चिह्न है –
(A) आई० एस० आई० मार्क (B) हॉल मार्क
(C) एगमार्क (D) बुलमार्क
56. केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1951 (B) 1954
(C) 1956 (D) 1960
57. राबर्ट ओवन कहाँ का निवासी था ?
(A) फ्रांस (B) जर्मनी
(C) ब्रिटेन (D) ऑस्ट्रिया
58. बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
(A) मेजिनी (B) लेनिन
(C) बिस्मार्क (D) गैरीबाल्डी
59. कम्बोडिया की राजधानी है
(A) हनोई (B) नोमपेन्ह
(C) बैंकॉक (D) ओटावा
60. किस कानून के विरोध में जलियाँवाला बाग में सभा का आयोजन हुआ था ?
(A) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट (B) भारत सरकार
(C) रौलेट एक्ट अधिनियम, (D) इनमें से कोई नहीं
61. किनके अनुरोध पर महात्मा गाँधी चम्पारण आए थे ?
(A) राजकुमार शुक्ल
(B) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
62. वल्लभ भाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि किस किसान आन्दोलन के दौरान दी गई थी
(A) बारदोली (B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा (D) चम्पारण
63. फ्लाइंग शटल का आविष्कार किसने किया था ? (A) जेम्स वाट (B) हम्फ्री डेवी
(C) जॉन के (D) टॉमस बेल
64. भारत में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई थी ?
(A) कलकत्ता (B) दिल्ली
(C) बम्बई (D) पटना
65. सुखाड़ का कारण है
(A) जल का अभाव
(B) मिट्टी की नमी का अभाव
(C) मिट्ट का क्षय
(D) मिट्टी की लवणता
66. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है
(A) सार्वजनिक टेलीफोन
(B) वॉकी-टॉकी
(C) दूरदर्शन
(D) रेडियो
67. बाढ़ का प्रमुख कारण है
(A) जल की अधिकता
(B) नदी-तल पर मलवों का निक्षेपण
(C) वर्षा की अधिकता
(D) इनमें से सभी
68. भूकम्प सम्भावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए ?
(A) अण्डाकार (B) त्रिभुजाकार
(C) चौकोर (D) आयताकार
69. भारत में सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक राज्य है (A) कर्नाटक (B) ओडिशा
(C) झारखण्ड (D) महाराष्ट्र
70. सीमेंट उद्योग का कच्चा माल क्या है ?
(A) चूनापत्थर (B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट (D) लौह अयस्क
71. भारत में कितने सार्वजनिक क्षेत्र के तेल परिष्करण केन्द्र कार्य कर रहे हैं ?
(A) 15 (B) 16
(C) 18 (D) 20
72. हीराकुण्ड परियोजना किस नदी पर है ?
(A) महानदी (B) गोदावरी
(C) दामोदर (D) सतलज
73. दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) एनक्रमा (B) जनरल पिनोशे
(C) नेल्सन मंडेला (D) अब्राहम लिंकन
74. श्रीलंका कब आजाद हुआ ?
(A) 1947 (B) 1948
(C) 1949 (D) 1950
75. समता पार्टी का विलय किस राजनीतिक दल में हुआ ?
(A) राष्ट्रीय जनता दल (B) बहुजन समाज पार्टी
(C) जनता दल यूनाइटेड (D) भारतीय जनता पार्टी
76. निम्न में से कौन नगर निगम के आय का स्त्रोत नहीं है ?
(A) मकान कर (B) आय कर
(C) जल कर (D) शौचालय कर
77. निम्न में से कौन पंचायत की व्यवस्थापिका सभा है ?
(A) ग्राम सभा (B) ग्राम रक्षा दल
(C) ग्राम कचहरी (D) इनमें से कोई नहीं
78. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री (B) मुख्यमंत्री
(C) राष्ट्रपति (D) उपराष्ट्रपति
79. स्थानीय स्वशासन राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के किस अनुच्छेद में हैं ?
(A) अनुच्छेद 34 (B) अनुच्छेद 40
(C) अनुच्छेद 42 (D) अनुच्छेद 51
80. ग्राम कचहरी में मुकदमे सुलझाए जाते हैं
(A) दिवानी मामले (B) फौजदारी मामले
(C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
Download Model Paper Link | Click Here |
Telegram |
Join Now |
YOUTUBE | SUBSCRIBER |