Bihar board class 10th social science Viral question paper 2024
Social science
प्रश्न संख्या 1 से 80 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प हैं, जिनमें से एक सही है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। अपने द्वारा चुने गए विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। किन्ही 40 प्रश्नों के उत्तर दें। (40 × 1 = 40)
1. हिन्द-चीन में बसने वाले फ्रांसीसी कहे जाते थे :
(A) फ्रांसीसी (B) शासक वर्ग
(C) कोलोन (D) व्यापारी
2. रौलेट एक्ट कब पारित हुआ ?
(A) 1919 (B) 1920
(C) 1922 (D) 1930
3. जलियाँवाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने अपनी ‘नाइट’ की उपाधि त्याग दी ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(D) पण्डित नेहरू
4. जर्मनी के एकीकरण में किसकी भूमिका महत्त्वपूर्ण थी ?
(A) गैरीबाल्डी (B) बिस्मार्क
(C) काउंट कावूर (D) मेजिनी
5. आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) राम कृष्ण परमहंस
(C ) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) राजा राम मोहन राय
6. पूर्ण स्वराज की माँग का प्रस्ताव काँग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ ?
(A) 1929 लाहौर (B) 1931 कराची
(C) 1933 कलकत्ता (D) 1937 बेलगाम
7. भारत में सूती वस्त्र की प्रथम मिल खोली गई :
(A) मद्रास में (B) बम्बई में
(C) कलकत्ता में (D) सूरत में
8. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) बाल गंगाधार तिलक (B) लाला लाजपत राय
(C) लाला हरदयाल (D) घनश्याम दास बिड़ला
9. हिन्द-चीन क्षेत्र में अंतिम युद्ध की समाप्ति के समय अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) वाज़िंगटन (B) निक्सन
(C) जार्ज बुश (D) रूजवेल्ट
10. विक्टर इमैनुएल ने किसे प्रधानमन्त्री नियुक्त किया ?
(A) मेजिनी (B) मेटरनिख
(C) काउंट कावूर (D) स्टालिन
11. ‘रक्त और लौह की नीति’ का अवलम्बन किसने किया ?
(A) मुसोलिनी (B) विक्टर इमैनुएल
(C) गैरीबाल्डी (D) बिस्मार्क
12. नई आर्थिक नीति (NEP) कब लागू हुई ?
(A) 1918 (B) 1920
(C) 1921 (D) 1925
13. ‘इंडियन स्टेट्यूटरी कमीशन’ का अन्य नाम क्या है ?
(A) हंटर कमीज़न (B) साइमन कमीज़न
(C) सारजंट कमीज़न (D) ली कमीज़न
14. महात्मा गाँधी ने किस समाचार पत्र का संपादन किया ?
(A) कॉमनवील (B) यंग इंडिया
(C) बंगाली (D) बिहारी 1904
15. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?
(A) कुरान (B) गीता
(C) बाइबिल (D) हदीस
16. अशोक का अभिलेख किस लिपि में है ?
(A) ब्राह्मी (B) फारसी
(C) रोमन (D) इनमें से कोई नहीं
17. बंगाल विभाजन कब वापस लिया गया था ?
(A) 1905 (B) 1907
(C) 1911 (D) 1912
18. रूस में कब दासत्व समाप्त किया गया ?
(A) 1861 (B) 1865
(C) 1870 (D) 1873
19. किस सम्मेलन में 1 मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया?
(A) प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
(B) द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
(C) क्योटो सम्मेलन
(D) ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
20. हो ची मिन्ह की सरकार थी :
(A) दक्षिणी वियतनाम में
(B) उत्तरी वियतनाम में
(C) पूर्वी वियतनाम में
(D) पश्चिमी वियतनाम में
L
21. ‘वार एण्ड पीस’ किसने लिखी ?
(A) कार्ल मार्क्स (B) टॉलस्टॉय
(C) बर्नार्ड शॉ (D) दोस्तोवस्की
22. सोवियत संघ का विघटन हुआ था :
(A) 1991 में (B) 1992 में
(C) 1989 में (D) 1990 में
23. पटना को अजीमाबाद नाम किसने दिया ?
(A) अकबर (B) अजीम-उस-जान
(C) बाबर (D) हुमायूँ
24. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किसने की ?
(A) बिन्दुसार (B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अजातशत्रु (D) इनमें से कोई नहीं
25. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस संस्था द्वारा की जाती है ?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन
(D) इनमें से सभी
26. योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
(A) 15 मार्च 1950 (B) 15 मार्च 1951
(C) 1 जनवरी 2015 (D) 1 जनवरी 2001
27. उत्पादन के साधनों पर निजी व्यक्तियों का स्वामित्व होता है :
(A) समाजवादी अर्थव्यवस्था में
(B) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में
(C) साम्यवादी अर्थव्यवस्था में
(D) इनमें से कोई नहीं
28, गैस और बिजली उत्पादन किस क्षेत्र का अंग है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र (B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र (D) इनमें से कोई नहीं
29. बांग्लादेश की मुद्रा क्या है ?
(A) रूपया (B) टका
(C) क्यात (D) युआन
30. प्रो० मो० युनुस का सम्बन्ध किस देश से है
(A) भारत (B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश (D) ईरान
31. प्राथमिक कृषि साख समिति कृषकों को किस प्रकार का ऋण प्रदान प्राथमिक या करती है ?
(A) अल्पकालीन (B) दीर्घकालीन
(C) मध्यकालीन (D) इनमें से सभी
32. जवाहर रोजगार योजना किस वर्ष प्रारम्भ हुई ?
(A) 1982 (B) 1985
(C) 1989 (D) 1990
33. मनरेगा में एक वर्ष में कितने दिन का रोजगार देने की गारंटी दी जाती है ?
L
(A) 150 दिन (B) 180 दिन
(C) 120 दिनं (D) 100 दिन
34. उपभोक्ता संरक्षण के लिए कितने राज्य आयोग है ?
(A) 582 (B) 35
(C) 24 (D) 38
35. प्रो० पी० सी० महालनोबिस की अध्यक्षता में किस समिति का गठन किया गया ?
(A) राष्ट्रीय आय समिति (B) कृषि समिति
(C) विकास समिति (D) कर समिति
36. उपभोग व्यय और बचत का योग कहलाता है :
(A) निवेश (B) आय
(C) वितरण (D) माँग
37. निम्न में कौन आर्थिक क्रिया का चक्रीय प्रवाह है ?.
(A) उत्पादन (B) व्यय
(C) आय (D) इनमें से सभी
38. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान कब लगाया गया ?
(A) 1871 (B) 1868
(C) 1950 (D) 1945
39. निम्न में से कौन सहकारिता का मूलभूत तत्व नहीं है ?
(A) अनिवार्य सदस्यता
(B) जनतंत्रत्मक आधार
(C) नैतिक तथा सामाजिक तत्व
(D) ऐच्छिक सदस्यता
40. इनमें से कौन गैर-आर्थिक आधारित संरचना है? .
(A) वित्त (B) ऊर्जा
(C) स्वास्थ्य (D) संचार
Question paper Download | Click Here |
Most Vvi Question | Click Here |
Home page | Click Now |
Telegram | Join Here |