Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Class 10 Biology Chapter 1 Vvi Objective 2025: Jaiv Prakram Class 10th Science Objective Question 2025

Amresh Bhaskar

By Amresh Bhaskar

Updated On:

---Advertisement---

Class 10 Biology Chapter 1 Vvi Objective 2025: Jaiv Prakram Class 10th Science Objective Question 2025

जैव प्रक्रम ( जीव विज्ञान ) Class 10th Science Objective Question 2025 : प्यारें साथियों अगर आप कक्षा दसवीं की तैयारी कर रहे हैं। और विज्ञान के सभी विषयों के Objective Questions की तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो जीव विज्ञानं के जैव प्रक्रम अध्याय का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर यहां पर दिया गया है जिसे आप पढ़कर याद कर सकते हैं और इसका PDF डाऊनलोड कर सकते हैं | और साथ ही साथ आप 10वीं के अन्य सभी विषयों का Chapter Wise Objective Questions PDF Download करना चाहते है तो आप सीधे मेरे Website Justwell Education  से जुड़िये | जैव प्रक्रम ( जीव विज्ञान ) Class 10th Science Objective Question 2024 |

1. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?

(A) जड़

(B) तना

(C) पत्ता

(D) फूल

उत्तर – C

2. हरे पौधों में भोजन बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते है?

A. प्रकाश संश्लेषण

B. प्रणहरित

C. जैविक क्रिया

D. श्वसन

उत्तर – 

3. पौधों में गैसों के आदान प्रदान किससे होता है ?

A. जड़

B. रंध्र

C. तना

D. टहनी

उत्तर – B

4. प्रकाश संश्लेषण के लिए क्या आवश्यक होता है ?

A. क्लोरोफिल

B. कार्बन डाई ऑक्साईड

C. सूर्य का प्रकाश

D. ये सभी

उत्तर – D

5. पेड़ पौधों की पत्तिया हरा किसके कारण से होता है

A. क्लोरोफिल

B. फ़्लोरिन

C. मैग्नीशियम

D. लोह अयस्क

उत्तर – A

6. मैग्नीशियम पाया जाता है ?

A. क्लोरोफिल में

B. लाल रक्त में

C. वर्णी लवक में

D. श्वेत रक्त में

उत्तर – A

7. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती हैं ?

A. वसा

B. प्रोटीन

C. ग्लूकोज

D. प्रकाश

उत्तर – C

8. हरे पेड़ पौधे क्या कहलाते है

A. कवक

B. उत्पादक

C. निर्जीव

D. इनमे से सभी

उत्तर – B

9. प्रकाश संश्लेषण में किस गैस का उपयोग होता है

A. कार्बन डाई ऑक्साइड

B. ऑक्सीजन

C. नाइट्रोजन

D. क्लोरीन

उत्तर – A

10. प्रकाश संश्लेषण में कौन सा गैस बाहर निकलता है

A. कार्बन डाई ऑक्साइड

B. ऑक्सीजन

C. नाइट्रोजन

D. क्लोरीन

उत्तर – B

10. प्रकाश संश्लेषण में कौन सा गैस बाहर निकलता है

A. कार्बन डाई ऑक्साइड

B. ऑक्सीजन

C. नाइट्रोजन

D. क्लोरीन

उत्तर – B

11. जाईलम किसके लिए उतरदायी होता है ?

A. जल का परिवहन

B. भोजन का परिवहन

C. अम्ल का परिवहन

D. ऑक्सिजन का परिवहन

उत्तर – A

12. फ्लोएम किसके लिए उतरदायी होता है ?

A. जल का परिवहन

B. भोजन का परिवहन

C. अम्ल का परिवहन

D. ऑक्सिजन का परिवहन

उत्तर – B

13. पेड़ पौधे श्वसन में कौन सा गैस उपयोग करते है?

A. ऑक्सिजन

B. कार्बन गैस

C. क्लोरिन गैस

D. हीलियम गैस

उत्तर – A

14. पेड़ पौधे श्वसन के दौरान कौन सा बाहर निकलता है?

A. ऑक्सिजन

B. कार्बन डाई ऑक्साइड

C. क्लोरिन गैस

D. हीलियम गैस

उत्तर – A

15. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सिजन का मूल स्त्रोत है ?

A. जल

B. सौर उर्जा

C. पर्णहरित

D. इनमे से कोई नही

उत्तर – C

16. रक्षी कोशिकाए पाई जाती है ?

A. जड़ में

B. पत्तियों में

C. फूलो में

D. फलो में

उत्तर – 

17. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती हैं ?

A. वसा

B. प्रोटीन

C. ग्लूकोज

D. प्रकाश

उत्तर – C

18. हरे पौधों में कौन सा पोषण होता है ?

A. मृतजीवी

B. समभोजी

C. स्वपोषी

D. विषमपोषी

उत्तर – C

19. पौधों में प्रकाश संश्लेषण के द्वारा प्राप्त होता है ?

A. वसा

B. प्रोटीन

C. ग्लूकोज

D. प्रकाश

उत्तर – C

20. पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-

(A) परागण

(B) निषेचन

(C) विसरण

(D) वाष्पोत्सर्जन

उत्तर – D

21. कौन-सी क्रिया सभी जीव के लिए अनिवार्य है ?

(A) प्रकाश संश्लेषण

(B) वाष्पोत्सर्जन

(C) श्वसन

(D) चलन

उत्तर – C

22. पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस क्रिया मे उपयोग होता है ?

(A) परासरण

(B) विसरण

(C) वाष्पोत्सर्जन

(D) परिवहन

उत्तर – 

23. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है-

(A) हरा

(B) नीला

(C) लाल

(D) सफेद

उत्तर – A

24. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?

(A) स्वपोषी

(B) मृतजीवी

(C) समभोजी

(D) कोई नहीं

उत्तर – B

25. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है ?

(A) संयोजन क्रिया

(B) प्रकाश संश्लेषण

(C) अपघटन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 

26. स्टोमाटा पौधों के किस अंग में पाया जाता है?

(A) तना में

(B) पत्तियों में

(C) जड़ में

(D) कोई नहीं

उत्तर – B

27. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंग है ?

(A) पत्ती

(B) स्ट्रोमा

(C) ग्राना 

(D) हरित लवक

उत्तर – D

28. प्रकाश संश्लेषण होता है –

(A) रात में

(B) दिन में

(C) रात-दिन

(D) सुबह-शाम

उत्तर – B

29. मछलियाँ किस अंग से श्वसन करती है ?

A. फेफड़ो से

B. ट्रैकिया से

C. कोशिका झिल्ली से

D. गिल्स से

उत्तर – D

30. ग्रहणी भाग होता है ?

A. मुखगुहा का

B. आमाशय का

C. छोटी आंत का

D. बड़ी आंत का

उत्तर – C

31. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है ?

A. मनुष्यों में

B. घोड़ो में

C. कॉकरोच में

D. स्त्री में

उत्तर – C

32. ईथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है ?

A. वायवीय

B. अवायवीय

C. दोनों

D. इनमे से कोई नही

उत्तर – 

33. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-

(A) पोषण

(B) श्वसन

(C) उत्सर्जन

(D) परिवहन

उत्तर – C

34. मानव हृदय में पाये जाते हैं ?

(A) 3 वेश्म

(B) 2 वेश्म

(C) 4 वेश्म

(D) 5 वेश्म

उत्तर – C

35. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?

(A) पागरम्य

(B) अपारगम्य

(C) अर्धपारगम्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 

36. दही के जमने में निम्नलिखित में कौन सी क्रिया होती है ?

(A) अपघटन

(B) प्रकाश संश्लेषण

(C) किण्वन

(D) उत्सर्जन

उत्तर – C

37. मानव में डायलिसिस थैली है ?

(A) नेफ्रान

(B) न्यूरॉन

(C) माइटोकॉड्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

38. मत्स्य का मुख्य श्वसन अंग है-

(A) किया

(B) फेफड़ा

(C) गिल्स

(D) नाक

उत्तर – C

39. शरीर में भोजन को पचनाः किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(A) उपचयन

(B) संचयन

(C) विस्थापन

(D) अपचयन

उत्तर – A

40. रक्त क्या है ?

(A) कोशिका

(B) उत्तक

(C) पदार्थ

(D) कोई नहीं

उत्तर – B

41. निम्नलिखित में कौन उत्सर्जी अंग है?

(A) वृक्क

(B) अग्नाशय

(C) आँख

(D) कोई नहीं

उत्तर – A

42. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है ?

(A) टी० बी०

(B) मधुमेह

(C) एनीमिया

(D) उच्च रक्त चाप

उत्तर – C

43. कुटपाद किसमें पाया जाता है ?

(A) पैरामिशियम में

(B) युगलिना में

(C) अमीबा में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

44. मानव हृदय का औसत अनुशिथिलन दाब है, लगभग-

(A) 120 mm Hg

(B) 150 mm Hg

(C) 80 mm Hg

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

45. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है, लगभग-

(A) 120 mm Hg

(B) 150 mm Hg

(C) 90 mm Hg

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

46. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है ?

(A) कोशिका द्रव्य

(B) माइटोकॉन्ड्रिया

(C) हरित लवक

(D) केन्द्रक

उत्तर – 

47. जठर ग्रंथियाँ कहाँ पायी जाती है ?

(A) आँख में

(B) अग्नाशय. में

(C) यकृत में

(D) अमाशय में

उत्तर – D

48. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ?

(A) मनुष्य में

(B) कॉकरोच में

(C) घोड़ा में

(D) ऊंट में

उत्तर -B

49. युरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है ?

(A) फेफड़ा से

(B) यकृत से

(C) श्वास नलिका से

(D) वृक्क से

उत्तर – B

50. रक्त में हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते हैं-

(A) प्लाज्मा

(B) सीरम

(C) लिंफ

(D) लसीका

उत्तर –

VIDEO LINK – CLICK HERE 

PDF DOWNLOAD CLICK HERE 
TELEGRAM  JOIN US
WHATSAPP CHANNEL  JOIN US

 

Amresh Bhaskar

Amresh Bhaskar

Amresh Bhaskar is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

---Advertisement---

Leave a comment