Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---

Bihar board Hindi Model paper 2024 Answer key

Amresh Bhaskar

By Amresh Bhaskar

Updated On:

---Advertisement---

Bihar board Hindi Model paper 2024 Answer key

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का मॉडल पेपर जारी कर दिया गया है इस आर्टिकल में हिंदी का मॉडल पेपर का आंसर की बताने वाला हूं नीचे दिए गए क्वेश्चन और आंसर बिहार बोर्ड के ओर से जारी मॉडल पेपर वाला क्वेश्चन है

बिहार बोर्ड हिदी इंटरनेट मॉडल पेपर 2024 

1. ‘बाबा साहब अंबेदकर संपूर्ण वाड्.मय’ भारत सरकार के कल्याण मंत्रालय द्वारा कितने खंडों में प्रकाशित हुआ है ?

(A) 18 खंडों में

(B) 19 खंडों में

(C) 20 खंडों में

(D) 21 खंडों में

उत्तर – D

2. बुद्ध, कबीर और ज्योतिबा फुले किसके चिंतन व रचनात्मकता के प्रेरक व्यक्ति रहे हैं ?

(A) भीमराव अंबेदकर के

(B) नलिन विलोचन शर्मा के

(C) अशोक वाजपेयी के

(D) अमरकांत के

उत्तर – A

3.”काम तो काशू बाबू का ही मालूम पड़ता है, इधर ही खेल रहे थे” – यह किसने कहा ?

(A) आलो ने

(B) शोफर ने

(C) मुकर्जी साहब ने

(D) रजनी ने

उत्तर – B

4.किसने लपककर मदन को हाथों से उठा लिया ?

(A) सेन साहब ने

(B) सेन साहब की पत्नी ने

(C) गिरधर ने

(D) गिरधर की पत्नी ने

उत्तर – C

5.मदन पड़ोसियों के आवारागर्द छोकरों के साथ क्या कर रहा था ?

(A) कबड्डी खेल रहा था।

(B) गुल्ली-डंडा खेल रहा था।

(C) छुप्पन-छुप्पी खेल रहा था।

(D) लट्टूनचा रहा था।

उत्तर – D

6. मैक्समूलर का जन्म कब हुआ था ?

(A) 4 जनवरी 1825 ई०

(B) 6 दिसंबर 1823 ई०

(C) 2 दिसंबर 1824 ई०

(D) 7 जनवरी 1826 ई०

उत्तर – B

7. हितोपदेश’ का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया ?

(A) महात्मा गाँधी ने

(B) गुणाकर मुले ने

(C) मैक्समूलर ने

(D) यतीन्द्र मिश्र ने

उत्तर – C

8.मैक्समूलर के अनुसार उनके यहाँ प्रचलित कहावतों और दन्तकथाओं का प्रमुख स्रोत किसे माना जाने लगा है ?

(A) जैन धर्म को

(B) सिख धर्म को

(C) पारसी धर्म को

(D) बौद्ध धर्म को

उत्तर – D

9.’दैवत विज्ञान’ का अर्थ क्या है ?

(A) देव विज्ञान

(B) प्राचीन मानव

(C) नीति कथा

(D) विधि शास्त्र

उत्तर – A

10. ‘चारुचंद्रलेख’ किनकी रचना है ?

(A) भीमराव अंबेदकर

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) बिरजू महाराज

(D) रामविलास शर्मा

उत्तर – B

11. गौड़ देश के लोग कैसा नाखून रखना पसंद करते थे ?

(A) छोटे-छोटे

(B) टेढ़े-मेढ़े

(C) बड़े-बड़े

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

12. “आदमी के नाखून क्यों बढ़ते हैं।”- लेखक से यह किसने पूछा ?

(A) लेखक की बहन ने

(B) लेखक के पुत्र ने

(C) लेखक के दोस्त ने

(D) लेखक की छोटी लड़की ने

उत्तर – D

13. “पुराने का ‘मोह’ सब समय वांछनीय ही नहीं होता।” यह किस शीर्षक पाठ की पंक्ति है ?

(A) विष के दाँत

(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं

(C) नागरी लिपि

(D) शिक्षा और संस्कृति

उत्तर – B

14. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है ?

(A) ‘अक्षर कथा’ से

(B) ‘इतिहास और संस्कृति’ से

(C) ‘भारतीय लिपियों की कहानी’ से

(D) ‘सौर मंडल’ से

उत्तर -C

15. कोंकण के शिलाहार, मान्यखेट के राष्ट्रकूट, देवगिरि के यादव तथा विजयनगर के शासकों के लेख किस लिपि में है ?

(A) खरोष्ठी लिपि में

(C) कोंकणी लिपि में

(B) कलिंग लिपि में

(D) नंदिनागरी लिपि में

उत्तर – D

16. दंतिदुर्ग के बाद राष्ट्रकूटों की गद्दी पर कौन बैठा ?

(A) कृष्ण (प्रथम)

(C) कक्का (द्वितीय)

(B) अमोघवर्ष

(D) खोट्टिम अमोघवर्ष

उत्तर – A

17. किसके गले में स्काउटों की तरह एक रूमाल बंधा था ?

(A) लेखक के

(B) बहादुर के

(C) निर्मला के भाई के

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

19. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था ?

(A) बाढ़ से

(B) घरेलू झगड़े में

(C) भूकम्प से

(D) युद्ध में

उत्तर – D

20. ‘हिदायत’ शब्द का अर्थ क्या है ?

(A) चेतावनी

(B) शिष्टाचार

(C) जिम्मेदारी

(D) निवेदन

उत्तर – A

21. प्रगतिशील आलोचना किन्हीं अमूर्त सिद्धान्तों का संकलन नहीं है, वह साहित्य की परम्परा का क्या है ?

(A) निंदा

(B) मूर्त ज्ञान

(C) विवाद

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

22. रोन नदी के दूसरी ओर आविन्यों का एक और हिस्सा है जो लगभग स्वतंत्र है, उसका नाम क्या है ?

(A) द मादामोजेल द आविन्यों

(C) वीलनव्व ल आविन्यों

(B) ला शत्रूज

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

23. शाहनेय’ शब्द का अर्थ क्या है ?

(A) प्रभाती

(B) भीमपलासी

(C) मुलतानी

(D) सुषिर वाद्यों में शाह

उत्तर – D

24. लेखक श्रीनिवास किस साहित्य के प्रतिष्ठित रचनाकारों में से एक हैं ?

(A) कन्नड़

(C) उड़िया

(B) भोजपुरी

(D) गुजराती

उत्तर -A

25. साहित्य अकादमी ने लेखक श्रीनिवास के कहानी संकलन ‘सण्णा कथेगुलु’ को किस वर्ष पुरस्कृत किया ?

(A) 1967 ई०

(B) 1968 ई०

(C) 1969 ई०

(D) 1970 ई०

उत्तर -A

26. “तुम्हारा क्या है माँ, तुम्हारे पास गाय-बैल है, पैसा है, तुम्हें क्या मैं पाल सकता हूँ?”-यह किसने कहा ?

(A) नंजम्मा

(B) मंगम्मा की बेटी

(C) मंगम्मा का बेटा

(D) रंगप्पा

उत्तर – c

27. किस लेखक के कथा साहित्य में उड़ीसा का जीवन गहरी आंतरिकता के साथ प्रकट हुआ है ?

(A) ईश्वर पेटलीकर

(C) साँवर दइया

(B) सुजाता

(D) सातकोड़ी होता

उत्तर -D

29. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में लक्ष्मी के पड़ोस का पढ़ाकू लड़का कौन था ?

(A) अच्युत

(C) केशव

(B) गुणनिधि

(D) श्याम

उत्तर – B

30.माँ’ शीर्षक पाठ के लेखक का नाम क्या है ?

(A) सुजाता

(B) सातकोड़ी होता

(C) ईश्वर पेटलीकर

(D) श्रीनिवास

उत्तर -C

31.माँ जी, लोगों को ‘अस्पताल’ के लिए किसकी उपमा देतीं थीं ?

(A) घर की

(B) झोपड़ी की

(C) गौशालाओं की

(D) कैदखाने की

उत्तर – C

32.पाप्पाति के चारों ओर खड़े डॉक्टरों ने बारी-बारी से आकर किसकी सहायता से उसकी आँखों के भीतरी भाग का परीक्षण किया ?

(A) ऑप्थलमस्कोप से

(B) स्टेथोस्कोप से

(C) प्रॉक्टोस्कोप से

(D) इण्डोस्कोप से

उत्तर – B

33. “अरे, अपनी अमीरी दिखाने के लिए रसमलाई भेजी है क्या !” यह किसने कहा ?

(A) बिज्जू की पत्नी पुष्पा ने

(B) नारायण की पत्नी भँवरी ने

(C) कैलास की पत्नी राधा ने

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

34. “राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा” शीर्षक कविता के रचनाकार का नाम क्या है ?

(A) रसखान

(B) घनानंद

(C) गुरुनानक

(D) प्रेमघन

उत्तर – C

35. ‘अयनि’ शब्द का अर्थ क्या है ?

(A) दीवार

(C) गृह

(B) चबूतरा

(D) छत

उत्तर – C

36. ‘वाणी’ कब विष के समान हो जाती है ?

(A) निंदा-स्तुति के बिना

(B) क्रिया के बिना

(C) राम-नाम के बिना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

37. “मो मन मानिक लै गयो चितै चोर नंदनंद।” यह पंक्ति किस कविता से उद्धृत है ?

(A) प्रेम-अयनि श्री राधिका

(C) हिरोशिमा

(B) स्वदेशी

(D) भारतमाता

उत्तर – A

39. निम्न में से कौन-सी रचना बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ की है ?

(A) भारतमाता

(B) लौटकर आऊँगा फिर

(C) एक वृक्ष की हत्या

(D) जीर्ण जनपद

उत्तर – D

40. स्वदेशी’ कविता किससे संकलित है ?

(A) ‘जीर्ण जनपद’ से

(B) ‘हारे को हरिनाम’ से

(C) ‘प्रेमघन सर्वस्व’ से

(D) ‘परशुराम की प्रतीक्षा’ से

 उत्तर – C

41. सुमित्रानंदन पंत उत्तरांचल के किस जिले के रहने वाले थे ?

(A) बागेश्वर

(B) अलमोड़ा

(C) चमोली

(D) देहरादून

उत्तर – B

42.’भारतमाता’ शीर्षक कविता किस काव्यकृति से ली गयी है ?

(A) पल्लव

(B) वीणा

(C) ग्राम्या

(D) ग्रंथि

उत्तर -C

43. कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ ?

(A) प्रणभंग

(B) रेणुका

(C) हुंकार

(D) उर्वशी

उत्तर – D

44. ‘देवता कहीं सड़कों पर गिट्टी तोड़ रहे, देवता मिलेंगे खेतों में, खलिहानों में।” यपंक्ति किस कविता से ली गई है ?

(A) हिरोशिमा

(B) जनतंत्र का जन्म

(C) एक वृक्ष की हत्या

(D) अक्षर-ज्ञान

उत्तर – B

45 . निम्नलिखित में सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ की कविता कौन है ?

(A) लौटकर आऊँगा फिर

(B) जनतंत्र का जन्म

(C) मेरे बिना तुम प्रभु

(D) हिरोशिमा

उत्तर – D

46.कुँवर नारायण रचित ‘इन दिनों’ साहित्य की कौन विधा है ?

(A) काव्य-संग्रह

(B) कहानी-संग्रह

(C) साक्षात्कार

(D) समीक्षा

उत्तर – A

47.’मेरी नींद के दौरान कुछ इंच बढ़ गए पेड़” यह पंक्ति किस कविता की है ?

(A) स्वदेशी

(B) हमारी नींद

(C) हिरोशिमा

(D) जनतंत्र का जन्म

उत्तर – B

48. कवयित्री अनामिका के पिता का क्या नाम था ?

(A) श्यामनंदन किशोर

(B) विष्णु भारद्वाज

(C) भरत किशोर

(D) रविशंकर किशोर

उत्तर – A

50. ‘अक्षर-ज्ञान’ शीर्षक कविता में बेटा overline 5 के ‘ड’ को क्या समझता है ?

(A) बहन

(B) बेटी

(C) माँ

(D) दादी

उत्तर – C

51. ‘झरा पालक’ साहित्य की कौन विधा है ?

(A) कहानी

(B) निबंध

(C) उपन्यास

(D) काव्य .

उत्तर

52. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ शीर्षक कविता किस कविता संकलन से ली गई है ?

(A) देशांतर

(C) एडवेन्ट

(B) लाइफ एण्ड सोंग्स

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर

53.”जब मेरा अस्तित्व न रहेगा, प्रभु तब तुम क्या करोगे?” यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से ली गई है ?

(A) एक वृक्ष की हत्या

(B) लौटकर आऊँगा फिर

(C) मेरे बिना तुम प्रभु

(D) हमारी नींद

उत्तर

54. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1 नवंबर 1840 ई०

(B) 2 जून 1875 ई०

(C) 1 दिसंबर 1874 ई०

(D) 4 दिसंबर 1875 ई०

उत्तर – D

55. रेनर मारिया रिल्के की माता का नाम क्या था ?

(A) सोफिया

(B) जिनिया

(C) राबिया

(D) जिमी

उत्तर – A

56. हिदी में स्वरवर्णों की संख्या कितनी है ?

(A) दस

(B) ग्यारह

(C) बारह

(D) तेरह

उत्तर – B

57. निम्न में से द्विगुण व्यंजन कौन है ?

(A) क

(B) ड़

(C) च

(D) ज

उत्तर

58. योग न होने पर भी जो साथ रहे, उसे क्या कहते हैं ?

(A) अनुस्वार

(B) अनुनासिक

(C) अयोगवाह

(D) निरनुनासिक

उत्तर

60. निम्न में अघोष वर्ण कौन है ?

(A) य

(B) र

(C) त

(D) ल

उत्तर

61. एक ही ध्वनि जब द्वित्व हो जाए, तब वह कौन ध्वनि कहलाती है ?

(A) संपृक्त ध्वनियाँ

(B) युग्मक ध्वनियाँ

(C) संयुक्त ध्वनियाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

62. ‘शयन’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या है ?

(A) श + यन

(B)

(C)

(D)

उत्तर – B

63.निम्न में से अशुद्ध शब्द कौन है ?

(A) तालाब

(B) दीपिका

(C) जयोतसना

(D) प्रज्वलित

उत्तर

64.निम्नलिखित चिह्नों में अल्पविराम चिह्न कौन है ?

(A) (1)

(C) (-)

(B) (?)

(D) (,)

उत्तर – D

65. स्वर संधि के कितने भेद होते हैं ?

(A) पाँच

(B) सात

(C) छह

(D) आठ

उत्तर – A

66. निम्न में से जातिवाचक संज्ञा कौन है ?

(A) हिमालय

(B) नदी

(C) मिठास

(D) दूध

उत्तर – B

संज्ञा के जिस रूप से व्यक्ति या वस्तु की नर या मादा जाति का बोध हो, उसे

67. व्याकरण में क्या कहते हैं ?

(A) वचन

(B) लिंग

(C) कारक

(D) सर्वनाम

उत्तर – B

68. नाखून’ शब्द कौन लिंग है ?

(A) स्त्रीलिंग

(B) उभयलिंग

(C) पुंलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

69. निम्न में तत्सम शब्द कौन है ?

(B) जीभ

(A) नाक

(C) नीम

(D) ओष्ठ

उत्तर

Bihar board Hindi Model paper 2024

All Subjects Model Paper Download Link 2024

All Subjects Model paper 

DOWNLOAD 
Download model paperClick Here 

Telegram Group 

JOIN NOW
WhatsApp Chennal JOIN HERE

YouTube 

SUBSCRIBE 

 

 

Amresh Bhaskar

Amresh Bhaskar

Amresh Bhaskar is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

---Advertisement---

Leave a comment