Class 9th November Monthly Exam All Question paper download

Class 9th November Monthly Exam All Question paper download

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा क्लास 9 नवंबर मंथली एग्जाम आयोजित 28 नवंबर से शुरू हो रही है और 30 नवंबर तक परीक्षा चलेगी ‘ इस पोस्ट में आप सभी को बताया गया है क्लास 9वी का सारा प्रश्न पत्र इसी पोस्ट के माध्यम से आप डाउनलोड कर सकते हैं एवं आंसर की को मिल सकते हैं । इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें । 

Bihar Board Class 9th sent up exam All Question Paper With Answer

इस पोस्ट के माध्यम से 9th monthly exam के सभी विषय के प्रश्न पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते है । इसके साथ-साथ Objective और Subjective प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते है ।

Class 9th monthly exam 2024- EXAM CENTER 

Monthly परीक्षा का आयोजन आपके विद्यालय के स्तर पर होगा। अर्थात की जिस भी विद्यालय में आपका नामांकन है। उसी में जाकर आपको परीक्षा देना पड़ेगा ।

9th November Monthly Exam कब से कब तक परीक्षा होगा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित नाइंथ मंथली एग्जाम 28 नवंबर से शुरू हो रही है और 30 नवंबर तक परीक्षा चलेगी । परीक्षा का कार्यक्रम कंडिका-7 में अंकित है।

CLASS-9TH MONTHLY EXAM NOVEMBER  ROUTINE
परीक्षा कि तिथि /दिन प्रथम पाली द्वितीय पाली
28.11.2023
(सोमवार) 
मातृभाषा द्वितीय मातृभाषा
29.11.2023
( मंगलवार) 
विज्ञान सामाजिक विज्ञान
30.11.2023
(बुधवार) 
गणित अंग्रेजी

9वीं त्रैमासिक परीक्षा नहीं देने पर क्या होगा

राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए यह आवश्यक है । अगर किसी वजह से कोई परीक्षार्थी सम्मिलित नहीं होते हैं तो वह अपने प्रिंसिपल सेमिल सकते हैं । अगर बिना बताए नाइंथ का क्रमिक मासिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं वैसे विद्यार्थी को नामांकण भी रद्द किया जा सकता है

प्रश्न पत्र कहां से आएगा

इस त्रैमासिक परीक्षा के अन्तर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 14.11.2023 से 17.11.2023 तक की अवधि में गोपनीय प्रश्न-पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है। इसलिए यह आवश्यक है कि गोपनीय मुद्रक के प्रतिनिधि द्वारा आपूरित प्रश्न-पत्र जिला शिक्षा पदधिकारी कार्यालय के द्वारा प्राप्त कर । यह प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड के द्वारा भेजा जाता है और इस परीक्षा में सम्मिलित होना बहुत ही आवश्यक है । 

सभी विषय का प्रश्न पत्र यहा से करें Download 

HINDI  DOWNLOAD  
SANSKRIT  DOWNLOAD  
SCIENCE  DOWNLOAD
SOCIAL SCIENCE  DOWNLOAD  
MATH  DOWNLOAD
ENGLISH DOWNLOAD
TELEGRAM JOIN NOW

 

Class 9th trimasik exam routine download
Class 9th trimasik exam routine download

NOTE- अब हर महीने इंटर बोर्ड एग्जाम से पहले आपको ,आपके विद्यालय महाविद्यालय के स्तर पर मासिक परीक्षा में भाग लेना होगा 

वायरल Question answer 2023

(1) समाज से काटकर किसको अलग नहीं किया जा सकता ?

उत्तर-(1) विश्वविद्यालय को समाज से काटकर अलग नहीं किया जा सकता है।

(i) विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र कब गलत रास्तों पर चलेंगे ?

उत्तर – (ii) समाज में अगर लोग आगे बढ़ने के लिए गलत रास्ते अपनाते हैं तो विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र की गलत रास्तों पर चलेंगें।

(iii) कन्न शिक्षक और गलत रास्ते पर कदम रखने से घबराते थे ?

उत्तर – (iii) समाज में जब सही रास्तों का आदर था, ऊँचे मूल्यों की कद्र थी, तब कॉलेजों में भी शिक्षक और छात्र गलत रास्तों पर कदम रखने से घबराते थे ।

(iv) कोन असली बात बोलने से घबराते हैं?

उत्तर – (iv) छात्रों की अनुशासनहीनता की जाँच करने वाले असली बात बोलने से घबराते हैं

(V ) ऊँचे मूल्यों की अवहेलना का नतीजा क्या हुआ ?

उत्तर – (v) ऊँची मूल्यों की अवहेलना करने से अधिकांश लोगों के लिए गलत रास्ते ही सही बन गये फिर उसका नाकारात्मक प्रभाव कॉलेजों और विश्वविद्यालयों पर भी पड़ने लगे।

(ङ) दीपावली-

भूमिका-हमारे देश में प्रतिवर्ष अनेक त्योहार मनाए जाते हैं। इन त्योहारों में ईद, दीपावली, रक्षाबंधन, ओणम, विजयादशमी प्रमुख है। इन त्योहारों को भारत के अर्मक जातियाँ बड़ी धूम-धाम से मनाती है । इन त्योंहारों में दीपावली प्रमुख है। यह त्योहार हिन्दुओं का प्रसिद्ध त्योहार है । दीपावली कब और क्यों मनाते हैं- दीपावली का पर्व कार्तिक माह में अमावस्या के दिन मनाया जाता है शरद ऋतु में आरंभ होने के कारण मौसम अत्यंत सुहावना होता है। वातावरण में चारों ओर उल्लास और आनंद दिखाई देता है। दीपावली का उत्सव मनाये जाने के कारण कई है। कुछ लोगों का कहना है कि इसी दिन श्रीराम रावण का संहार कर तथा लंका को जीतकर कह अयोध्या लौटे थे। अयोध्यावासियों ने श्रीराम के लौटने पर सम्पूर्ण अयोध्या -नगरी दीप मालाओं से प्रकाशित करके अपनी प्रसन्नता को व्यक्त किया तभी से प्रतिवर्ष यह त्यौहार मानाया जाता है। जैन धर्म की अनुयायी भी दीपावली को एक महत्वपूर्ण पूर्व मानते हैं। उनके मतानुसार भगवान महावीर ने इसी तिथि को निर्वाण प्राप्त किया था और देवलोक वासियों ने उनके स्वागत में दीप जलाए थे। इसी दिन श्रीकृष्ण ने इन्द्र के कोप में जल से डूबते हुए व्रज को बचाया।

साफ-सफाई एवं पर्यावरण शुद्धि का पर्व-दीपावली पर्व उत्सव के अवसर पर नगर वासियों में एक सोच फैल जाती है साफ-सफाई करने की ! इस उत्सव पर सभी अपने घर-बार की साफ-सफाई करते हैं, जिससे वातावरण शुद्ध हो जाता है।

पटाखों से हानी-इस अवसर पर बहुत लोग जुआ में बहुत कुछ हार जाते हैं, अतिशबाजी से कुछ घायल हो जाते हैं। घरों में आग लगने की आशंका रहती है। उपसंहार-दीपावली हमें याद दिलाती है कि बुराई पर अच्छाई की विजय होती है।का उत्तर ।

 

1 thought on “Class 9th November Monthly Exam All Question paper download”

Leave a comment