Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

What is Insurance: इंसुरेंस क्या है कौन सा इंश्योरेंस कैसे ले पूरी जानकारी

Amresh Bhaskar

By Amresh Bhaskar

Updated On:

---Advertisement---

What is Insurance: इंश्योरेंस क्या है कौन सा इंश्योरेंस कैसे ले पूरी जानकारी

हैलो दोस्तो इस मे जानेगे इंश्योरेंस क्या होता है कैसा होता है. इसके क्या फायदा है क्या नुकसान है ‘ सबसे पहले इंश्योरेंस का प्रॉपर मीनिंग जानते हैं इंश्योरेंस कंपनी और इंश्योरेंस करवाने वाला व्यक्ति होता है ‘ तो फ्यूचर में उसे व्यक्ति को होने वाले फाइनेंशियल लॉस की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है ‘

What is Insurance : क्या होता है इंश्योरेंस 

इंश्योरेंस क्या होता है यह जानने के बाद अब जानते हैं कि इंश्योरेंस कम कैसे करता है । इंश्योरेंस एग्रीमेंट के तहत इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा इन शॉर्ट प्रक्रिया यानी कि विमित व्यक्ति से प्रीमियम लिया जाता है तो इंश्योरेंस पॉलिसी की टर्म एंड कंडीशंस के हिसाब से भरपाई की जाती है किसी प्रॉपर्टी इंश्योरेंस करवाया गया हो ‘ तो उसे चीज के टूटने अपने जैसे सिचुएशन में उसे प्रॉपर्टी के ओनर को पहले से डिसाइड की गई कंडीशंस के आधार पर मुआवजा दिया जाता है । तो अब यह जानना भी जरूरी है ।

इंसुरेंस कितने प्रकार का होता है

इंश्योरेंस कितने तरीके का होता है कितने प्रकार का होता है लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस लेकिन आजकल इंश्योरेंस के बहुत से टाइप्स फेमस हो गए हैं जैसे . ट्रैवल इंश्योरेंसका यह टाइप इन शॉर्ट परसों की लाइफ का इंश्योरेंस करता है यानी जो व्यक्ति अपना बीमा करवाता है उसकी अचानक एक्सीडेंट से डेथ हो जाए तो उसकी फैमिली को कंपनी मुआवजा देती है । इस लाइफ ‘इंश्योरेंस की इंपोर्टेंस तब बहुत बढ़ जाती है जब घर की मुखिया की डेथ हो जाए और फैमिली की फाइनेंशियल सिक्योरिटी का ख्याल रखने वाला वही हो तो ऐसे में उसे व्यक्ति के न रहने पर उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है । इसलिए लाइफ इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए ताकि आपके ना होने पर भी आपकी फैमिली फाइनेंशली सीकर फुल करें ‘ हेल्थ एनिमल्स इंश्योरेंस यह सभी शामिल होते हैं हम इंश्योरेंस की बात करें तो बहुत से लोग अपने घर का बीमा भी करवाते हैं ‘ ऐसा करने से उनका घर सुरक्षित हो जाता है ।उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी से हो जाती है इस तरह के इंश्योरेंस में आज अर्थक्वेक बार जैसी बहुत सी प्राकृतिक आपदाओं से घर को होने वाले नुकसान शामिल होते हैं इसके अलावा हड़ताल दंगा चोरी और आतंकवाद जैसी आपदाओं के लिए इंश्योरेंस सिक्योरिटी दी जाती है ‘और इसी के साथ आगे बात करें हेल्थ इंश्योरेंस की तो आजकल हेल्थ प्रॉब्लम्स काफी ज्यादा बढ़ गई है इसलिए हेल्प पर होने वाला खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है ऐसे में अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं तो कोई बीमारी होने की सिचुएशन में इलाज का खर्चा इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा कर किया जाता है ‘इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा ट्रीटमेंट में भी कर दिया जाएगा । यह आपके द्वारा ली गई पॉलिसी की टर्म पर डिपेंड करेगा यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का फायदा अस्पताल में मिलता है । जो कि इस पॉलिसी से जुड़े होते हैं इसके अलावा आजकल ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज भी है .नहीं दे सकती है किसी पॉलिसी को प्रायोरिटी दे ‘आगे बात करते हैं

मोटर या कर इंश्योरेंस क्या है 

मोटर या कर इंश्योरेंस की हमारे देश में व्हीकल का इंश्योरेंस करवाना कंपलसरी है और ऐसा नहीं करने पर फाइन लगता है इस इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत आपके व्हीकल यानी कि चाहे वह कर हो या टू व्हीलर या थ्री व्हीलर उसको होने वाले नुकसान का मुआवजा बीमा कंपनी देती है । इस व्यक्ति को चोट लग गई हो या किसी परसों की अनजाने में डेथ हो गई हो तो इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा ऐसे मामलों थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के रूप में कर किया जाता है उनके लिए क्रॉप इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी होता है ‘

क्रॉप इंश्योरेंस क्या है 

इस इंश्योरेंस में क्रॉप यानी की फसल को किसी भी कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा की जाती है । अब आगे बात करते हैं बिजनेस लायबिलिटी इंश्योरेंस किसी कंपनी के वर्क या उसके किसी प्रोडक्ट से कंस्यूमर को होने वाले नुकसान की भरपाई करता है । किसी कंपनी के काम काज या उसके किसी प्रोडक्ट की वजह से आपको कोई हानि होती है ‘ तो ऐसी सिचुएशन में कंपनी पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कार्यवाही का सारा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी उसे इंश्योरेंस कंपनी की होती है जो कि उसे कंपनी का बिजनेस लायबिलिटी इंश्योरेंस करती है अब आगे बात करते हैं

ट्रैवल इंश्योरेंस क्या है जाने 

ट्रैवल इंश्योरेंस की आजकल ट्रैवल इंश्योरेंस भी काफी चलन में है और यह इंश्योरेंस ट्रैवलिंग के दौरान होने वाले नुकसान से बचाव करती है । यानी अगर कोई व्यक्ति जिसने अपना ट्रैवल इंश्योरेंस करवा रखा है वह काम के सिलसिले में या घूमने के परपस से विदेश जाता है और वहां उसे चोट लग जाती है या उसके समान होने जैसी घटनाएं हो जाती है तो इसका मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी उसे व्यक्ति को देती है इस पॉलिसी की टाइम लिमिट आपकी जर्नी शुरू होने से लेकर के खत्म होने तक की होती है इसके अलावा देश के अंदर की जाने वाली छोटी बड़ी यात्राओं के लिए भी ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध होता है तो वहां भी आपको इंश्योरेंस का ऑप्शन दिखता है जस्ट एक या दो रुपए में इसी के साथ ही जब आप प्लेन से ट्रैवल करते हैं तो भी आपको इंश्योरेंस का ऑप्शन दिखाई देता है यह आपकी चॉइस है कि आप उसे सेलेक्ट करना चाहते हैं या नहीं । क्या है इसके बेनिफिट्स क्या है यह लॉन्ग टर्म में आपको कैसे फायदा पहुंचा सकता हैऔर अगर आपको लगता है कि अक्सर लोग आपको यह बोलते रहते हैं तो आई एम सर आपके पास जवाब है कि आपको इंश्योरेंस लेना है या नहीं क्योंकि इस वीडियो ने आपको काफी सारी जानकारियां दी है तो यह वीडियो आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में कुछ अच्छा  लिख करके जरूर  कीजिएगा अगर आप चाहते हैं इंश्योरेंस से रिलेटेड जानकारी धन्यवाद

पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

Amresh Bhaskar

Amresh Bhaskar

Amresh Bhaskar is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a comment