Bseb Class 10th science Subjective questions answer 20 febuary 2024

Bseb Class 10th science Subjective questions answer 20 febuary 2024

बिहार बोर्ड क्लास 10thसाइंस सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर इस आर्टिकल में दिया गया है जो की 20 फरवरी 2024 को यही सब सब्जेक्टिव क्वेश्चन आने वाला है आप लोग इस क्वेश्चन को याद जरूर कर ले

1. दो चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को प्रतिच्छेद क्यों नहीं करती हैं ?

उत्तर– चुम्बकीय बल रेखाएँ एक-दूसरे को काटती नहीं है क्योंकि कटने की स्थिति में परिणामी चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा कटने के बिन्दु पर एक से अधिक होगी, जो संभव नहीं है।

 2. नवीकरणीय तथा अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में दो अन्तर लिखें। 

उत्तर-नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत-नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत वे स्रोत हैं जिनका हम बार-बार उपयोग कर सकते हैं तथा इनके अधिक दिनों तक चलने की संभावना रहती है । जैसे-लकड़ी एक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है ।अनवीकरणीय उर्जा स्रोत-अनवीकरणीय उर्जा स्रोत वे स्रोत हैं जिनके भंडार सीमित तथा दुष्प्रायः है और जो समाप्त होने वाले हैं तथा इन्हें हम बार-बार उपयोग नहीं कर सकते हैं।जैसे-पेट्रोल, डीजल, कोयला इत्यादि ।

3. किस परिस्थिति में फ्लेमिंग के दक्षिण हस्त् नियम का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर-जब किसी कुंडली को चुम्बकीय क्षेत्र में घुमाया जाता है तब कुंडली में प्रेरित धारा उत्पन्न होती है । इस प्रेरित धारा की दिशा फ्लेमिंग के दायें रूप के नियम से निर्धारित की जाती है।

4. आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है ?

उत्तर-आयनिक यौगिकों में धनायन एवं ऋणायन परस्पर प्रबल अन्तर आयनिक आकर्षण बल द्वारा जुड़े होते हैं । अतः बंद संकुलित आकृति को तोड़ने के लिए बहुत अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इसलिए इन चौगिकों के गलनांक उच्च होते हैं ।

5. प्रतिवर्ती क्रिया में मस्तिष्क की क्या भूमिका है ?

उत्तर-प्रतिवर्ती क्रिया उद्दीपन के प्रति तीव्र, स्वायत्त अनुक्रिया होती है जो मस्तिष्क के ऐच्छिक नियंत्रण में नहीं होती है। इस क्रिया में जो प्रश्न आगम संकेतों का पता लगाने तथा तद्नुसार निर्गम क्रिया को करने का कार्य करता है वह अतिशीघ्र पूरा हो जाता है । इसे ही प्रतिवर्ती चाप कहते हैं। पूरे शरीर को तंत्रिकाएँ मेरुरज्जु से सस्तिष्क को जानेवाले मार्ग में एक बंडल में मिलती है । प्रतिवर्ती चाप इसी मेरुरज्जु में बनते हैं । यह बंडल मेरुरज्जु तथा मस्तिष्क के मध्य स्थित होता है । इस प्रकार से सूचना जो आगम तंत्रिका से आती है वह मस्तिष्क में जाती है । मस्तिष्क प्रतिवर्ती क्रिया में होनेवाले कार्य की सूचना अपने अंदर संचित कर लेता है ।

6 . डी. एन. ए. की प्रतिकृति बनाना जनन के लिए आवश्यक क्यों है ?

उत्तर-एक स्पीशीज के प्रत्येक सदस्य की कोशिका में गुणसूत्रों की – संख्या समान होती है । लैंगिक प्रजनन में प्रत्येक गुणसूत्र दो समान लम्बाई वाले भागों में बट जाती है जो क्रोमेटिड कहलाता है। प्रत्येक क्रोमैटिड लैंगिक प्रजनन में सक्रिय भाग लेते हैं जिसे नर तथा मादा युग्मक कहते हैं । ये युग्मक जनन • में भाग लेते हैं तथा डी. एन. ए. की प्रतिकृति बचते हैं । इससे आनुवंशिकता सुनिश्चित होती है । यही कारण है कि उत्पन्न संतान माता-पिता के समान होते हैं।

7. मानव में बच्चे का लिंग निर्धारण कैसे होता है ? 

उत्तर-गुणसूत्र जो व्यक्ति के लिए लिंग का निर्धारण करते हैं, लिंग गुणसूत्र (sex chromosomes) कहलाते हैं । लिंग गुणसूत्र दो प्रकार के होते हैं। एक X गुणसूत्र कहलाता है और दूसरा Y गुणसूत्र कहलाता है। मानव में 23 जाई गुणसूत्र होते हैं अर्थात् 22 जोड़े वर्धी गुणसूत्र होते हैं और एक जोड़ा लिंग गुणसूत्र होता है। मादा में दोनों लिंग गुणसूत्र XX होते हैं जबकि नर में XY लिंग गुणसूत्र होता है ।

8. परितंत्र में अपमार्जकों की क्या भूमिका होती है ?

उत्तर– पारितंत्र में अपमार्जकों का अहम स्थान है । जीवानु तथा अन्य सूक्ष्म जीव अमार्जकों का कार्य करते हैं। ये मृत शरीरों पर आक्रमण कर जटिल कार्बनिक पदार्थों को सरल पदार्थों में बदल देती हैं । इसी प्रकार कचरा जैसे-सब्जियों एवं फलों के छिलके, गोबर, पौधों के गले-सड़े भाग अपमार्जकों द्वारा ही विघटित कर दिए जाते हैं जो आसानी से प्रकृति में पुनः मिल जाते हैं। इस प्रकार पदार्थों के पुनः चक्रण में अपमार्जक सहायता करते हैं और पारितंत्र को स्वच्छ रखते हैं।

9. संपोषित प्रबंधन से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर-स्थानीय लोगों की भागीदारी से वनों का संरक्षण करना तथा बदले में स्थानीय लोगों को रोजगार देना संपोषित प्रबंधन है । स्थानीय समुदाय की सहमति एवं सक्रीय भागीदारी से 1983 तक अरावाड़ी (पश्चिम बंगाल) का सालवन समृद्ध हो गया ।

10. ऑक्सीहीमोग्लोबिन क्या है?

उत्तर– RBC शरीर के अंदर ऑक्सीजन का संवहन करती है। रक्त में हीमोग्लोबिन पाया जाता है । यह फेफड़ों के वायु से O, को अवशोषित कर ऑक्सी हिमोग्लोबिन बनाता है। यह उत्तक में जाकर 02 मुक्त करता है । इस O_{2} का उपयोग ऑक्सीकरण में होता है।

11. दूर-दृष्टि दोष वाला व्यक्ति आकाश में देखते समय चश्मा उतारना पसंद करता है। क्यों?

उत्तर– दूर-दृष्टि दोष वाला व्यक्ति दूर की चीजों को आसानी से देख पाता है। अतः वह चश्मा उतारकर ही दूर की वस्तुओं को आसानी से देख पाता है। hat 461 कारण है कि दूर-दृष्टि दोष वाला व्यक्ति आकाश की ओर देखने पर अपना चश्मा उत्तार देता है।

12. टिंडल प्रभाव क्या है?

उत्तर-जब किसी घने जंगल के वितान से सूर्य का प्रकाश गुजरता है तो टिंडल प्रभाव को देखा जाता है। जंगल के कुहासे में जल की सूक्ष्म बूँदें प्रकाश का प्रकीर्णन कर देती हैं।

प्रश्न 13. विद्युत विभव और विभवांतर में क्या अंतर है?

उत्तर-विद्युत विभव-इकाई धन आवेश को अनंत से विद्युतीय क्षेत्र के किसी बिंदु तक लाने में सम्पादित कार्य को उस बिंदु पर का विभव कहते हैं। इसका S.I. मात्रक वोल्ट है।

आब्जेक्टिव पढ़ने के लिए Click करें 

Online Test –

Created by justwelleducation.in

Class 10th Science Online Test

30 में 30 सही कर के दिखाओ

1 / 30

दूध से दही बनना कैसा परिवर्तन है?

2 / 30

निम्नलिखित में कौन अवकारक गुण प्रदर्शित करता है?

3 / 30

निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है?

4 / 30

अधात्विक ऑक्साइड को कहते हैं

5 / 30

धात्विक ऑक्साइड को किस प्रकार का ऑक्साइड कहा जाता है?

6 / 30

मैग्नीशियम रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लो उत्सर्जित होता है

7 / 30

ऐसी अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं, उसे

8 / 30

2Mg + 02 → 2Mgo यह किस प्रकार का उदाहरण है?

9 / 30

वे अभिक्रियाएँ जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है, उन्हें

10 / 30

जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा

11 / 30

लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं

12 / 30

निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है?

13 / 30

प्रकाश-संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है

14 / 30

समीकरण H2+02→ 2H20 है एक

15 / 30

जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से कौन-सी गैस निकलती है?

16 / 30

Na2SO4, (aq) + BaCl2, (aq)→ BaSO2(S)+2NaCl(aq) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है :

17 / 30

एक भूरे रंग का चमकदार तत्त्व ‘x’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है । तत्त्व ‘X’ का नाम बताइए।

18 / 30

रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग (वृद्धि) कहलाता है ?

19 / 30

समीकरण CaCO3(s)→ Cao(s) + CO2(g) किस प्रकार का समीकरण है?

20 / 30

CuO+ H20→Cu+ H20 किस प्रकार की आभाक्रया है ?

21 / 30

सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?

22 / 30

नीचे दी गई अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है ?            2Cu+02 → 2Cuo

23 / 30

शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?

24 / 30

श्वसन किस प्रकर की अभिक्रिया है ?

25 / 30

जल (H2O) में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है-

26 / 30

कौन सी गैस उत्सर्जित होगी, जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी ?

27 / 30

इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं

28 / 30

संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

29 / 30

योजना आयोग का गठन कब हुआ ?

30 / 30

भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस संस्था द्वारा की जाती है ?

Your score is

The average score is 39%

0%

Leave a comment