Class 10th Bihar board Science Vvi Subjective Questions Answer 2024

Class 10th Bihar board Science Vvi Subjective Questions Answer 2024

प्यारे साथियों इस नई पोस्ट में आप सभी को बताने वाले हैं क्लास 10th के जितने भी छात्र एवं छात्राएं 2024 में फाइनल बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह विज्ञान का सब्जेक्टिव यानी अति लघु एवं दीर्घ लघु प्रश्न को जरूर याद कर ले एवं कॉपी में नोट जरूर कर ले नीचे दिए गए सब्जेक्टिव प्रश्न है । 

Class 10th Science Vvi Subjective Questions Answer 2024

1. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश नीले की अपेक्षा काला क्यों प्रतीत होता है ?

उत्तर-अंतरिक्ष यात्री आकाश में उस ऊँचाई पर होते हैं जहाँ वायुमंडल नहीं होता है और न ही वहाँ कोई प्रकीर्णन हो पाता है इसलिए उन्हें आकाश नीला नहीं बल्कि काला प्रतीत होता है।

2. विद्युत् लैम्पों के तंतुओं के निर्माण में प्रायः एकमात्र टंगस्टन का ही उपयोग क्यों किया जाता है ?

उत्तर– टंगस्टन भी प्रतिरोधकता उच्च ( 5.2 * 10 ^ (- x) ओम मीटर) है इसलिए यह विद्युत आवेश के कारण बिना बहुत अधिक गर्म हुए प्रकाश उत्पन्न कर सकता है इसलिए प्रकाश देने वाले बल्बों में उनका प्रयोग किया जाता है। इसकी प्रतिरोधकता बहुत अधिक है और गलनांक 3300°C है। विद्युतधारा प्रवाहित करने से इसका तापमान 2700°C तक पहुँच जाता है।

3. ऐनोडीकरण क्या है ?

उत्तर-एनोडीकरण एक प्रक्रिया है जिसमें विद्युत धारा का उपयोग करके किसी धातु के सतह पर स्थित प्राकृतिक ऑक्साइड के स्तर को और अधिक मोटा किया जाता है।

4. मिश्र धातु किसे कहते हैं ? इसके दो उदाहरण दें। मिश्र धातु के तीन उपयोगों का वर्णन करें।

उत्तर – दो या उससे अधिक धातुओं या धातु एवं अधातु के समांग मिश्रण को मिश्रधातु कहते हैं। दां मिश्रधातुएँ अग्रांकित हैं

(i) मैग्नेशियम यह एल्युमिनियम एवं मैग्नीशियम का मिश्रधातु है। इससे हल्के यंत्र बनाए जाते हैं।

(ii) स्टेनलेस स्टील-यह लोहा, कार्बन, क्रोमियम एवं निकेल का मिश्रधातु है। इससे रसोईघर के बरतन, मोटर एवं साइकिल के पार्ट्स आदि बनाए जाते हैं।

5. ऑक्सीहीमोग्लोबिन क्या है ?

उत्तर-ऑक्सीहीमोग्लोबिन चमकदार लाल होमो ग्लोबिन जो फेफड़ों से हीमोग्लोबिन और ऑक्सीजन का एक संयोजन है।

6. समजात अंगों से आप क्या समझते हैं ? उदाहरण दें।

उत्तर-पौधों और प्राणियों के वे अंग जिनकी आधारभूत रचना एक समान होती है पर उनके कार्य भिन्न-भिन्न होते हैं, उन्हें समजात अंग कहते हैं। जैसे-पक्षियों के पंख, मनुष्य की भुजाएँ, कुत्ते की अगली टाँगें। ये सभी अंग रचना के आधार पर एक समान हैं पर इनका जीवों में कार्य अलग-अलग है।

7. आहार श्रृंखला क्या है ? एक स्थलीय आहार श्रृंखला का उदाहरण दें।

उत्तर– आहार श्रृंखला पारिस्थितिक तंत्र का महत्त्वपूर्ण तरीका है। इसमें ऊर्जा का श्रृंखलाबद्ध संचार होता है। एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का एकपथीय प्रवाह उसमें स्थित श्रृंखलाबद्ध तरीके से जुड़े जीवों के द्वारा होता / जीवों की इस श्रृंखला को आहार श्रृंखला कहते हैं अर्थात् आहार श्रृंखला, श्रृंखलाबद्ध तरीके से एकपथीय दिशा में व्यवस्थित वैसे जीवों के समूह है जिसमें एक जीव, श्रृंखला में अपने से ठीक नीचे स्थित जीव को खाता है तथा स्वयं उसी श्रृंखला में अपने से ठीक ऊपर स्थित जीव द्वारा खाया जाता है।

7. विद्युत मोटर में विभक्त वलय की क्या भूमिका है ?

उत्तर– विद्युत मोटर में विभक्त वलय दिक्परिवर्तक का कार्य करता है। यह परिपथ में विद्युतधारा के प्रवाह को उत्क्रमित करने में सहायता देता है। विद्युतधारा के उत्क्रमित होने पर दोनों भुजाओं पर आरोपित बलों की दिशाएँ भी उत्क्रमित हो जाती है। इस प्रकार कुंडली की पहली भुजा जो पहले नीचे की ओर धकेली गयी थी अब ऊपर की तरफ धकेली जाती है तथा कुंडली की दूसरी भुजा जो पहले ऊपर की ओर धकेली गयी अब नीचे की ओर धकेली जाती है। इसलिए कुंडली तथा धुरी उसी दिशा में अब आधा घूर्णन और पूरा कर लेती हैं। प्रत्येक आधे घूर्णन के पश्चात् विद्युतधारा के उत्क्रमित होने पर क्रम दोहराता रहता है जिसके कारण कुंडली और धुरी का लगातार घूर्णन होता रहता है।

9. सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन क्षारीय होता है। क्यों ?

उत्तर-सोडियम कार्बोनेट एक मजबूत आधार का नमक है और एक कमजोर अम्ल है। जब HC*O_{1} कमजोर होता है, तो इसे पानी में घोल दिया जाता है। यह 11 3 O ^ + को पानी के घोल से HC O 3 ^ – के रूप में निकालने के लिए बनता है, जिससे घोल में 11 की अधिकता रह जाती है, जिससे घोल क्षारीय हो जाता है।

10. कार्बन मुख्यतः सहसंयोजक यौगिक क्यों बनाता है ?

उत्तर-कार्बन आम तौर पर सहसंयोजक यौगिक बनाता है, क्योंकि कार्बन अपने ऑक्टेट को पूरा करने के लिए चार इलेक्ट्रॉनों को न तो दान कर सकता है और न ही स्वीकार कर सकता है, तो यह अपने चार इलेक्ट्रॉनों को अन्य परमाणुओं के साथ साझा करता है, जो सहसंयोजक यौगिक बनाता है।

11. वन संरक्षण हेतु क्या कदम आवश्यक हैं ?

उत्तर-वन संरक्षण हेतु निम्नांकित कदम उठाये जा सकते हैं- (i) वनों की कटाई पर रोक लगाना (ii) वन रोपण (iii) ईंधन के लिए लकड़ियों की कटाई पर रोक लगाना (iv) लकड़ियों के अवैध व्यापार पर रोक लगाना।

12. साबुनीकरण क्या है ? यह एस्टरीकरण से किस प्रकार भिन्न है ?

उत्तर-वनस्पति तेल एवं वसा का क्षार द्वारा जल अपघटन की क्रिया के फलस्वरूप साबुन एवं ग्लिसरॉल का बनना सावुनीकरण कहलाता है।.

साबुनीकरण एस्टरीकरण विपरीत है। यह एस्टरीकरण से निम्न प्रकार से भिन्न है-

(i) साबुनीकरण का अर्थ है साबुन के बनने की प्रक्रिया, जबकि एस्टरीकरण का अर्थ है एस्टर के बनने की प्रक्रिया।

(ii) साबुनीकरण में COOII और एक आधार के बीच प्रतिक्रिया शामिल है, जबकि एस्टरीकरण में OH और COOH के बीच प्रतिक्रिया शामिल है।

(iii) साबुनीकरण में परिचालन की आवश्यकता नहीं होती, जबकि एस्टरीकरण में परिचालन की आवश्यकता उत्प्रेरक के रूप में होती है।

13. उत्सर्जन की परिभाषा दें। उत्सर्जी पदार्थ क्या हैं ?

उत्तर-सजीवों के शरीर से उपापचय के समय बने हुए या विमुक्त हुए ठोस, द्रव अथवा गैसीय अपशिष्टों को जीवधारी के धारीर से बाहर निकालने या त्यागने की क्रिया को उत्सर्जन कहते हैं। जैसे-CO2 गैस का निष्कासन, पसीना, मल-मूत्र इत्यादि उत्सर्जी पदार्थ है। मानव के उत्सर्जी अंग, मूल-मूत्र द्वार, श्वसन अंग इत्यादि।

14. जन्तुओं में रासायनिक समन्वय कैसे होता है ?

उत्तर-जन्तुओं में अंतःस्रावी ग्रंथियाँ विशेष रसायनों को उत्पन्न करती है। वे रसायन या हॉर्मोन जन्तुओं को सूचनाएँ संचरित करने के साधन के रूप में प्रयुक्त होते हैं। अधिवृक्क ग्रंथि से नावित एड्रीनलीन हॉमॉन सीधा रुधिर में स्रावित होता है और शरीर के विभिन्न भागों तक पहुँच जाता है। ऊतकों में विशिष्ट गुण होते हैं जो अपने लिए आवश्यक हॉर्मोनों को पहचान कर उनका उपयोग बाहरी या भीतरी स्तर पर करते हैं।विशिष्टीकृत कार्यों को करने वाले अंगों से समन्वय कर वे हॉर्मोन अपना विशिष्ट प्रभाव दिखा देते हैं। .

15. अलैंगिक जनन की अपेक्षा लैंगिक जनन के क्या लाभ हैं ?

उत्तर-लैंगिक जनन अग्रलिखित कारणों से अलैंगिक जनन की अपेक्षा लाभकारी हैं-

(i) लैंगिक जनन में नर और मादा से प्राप्त होनेवाले नर युग्मक और मादा युग्मक  निषेचन से लैंगिक जनन होता है चूंकि ये दो भिन्न प्राणियों से प्राप्त होते हैं इसलिए संतान विशेषताओं की विविधिता को प्रकट करते हैं।

(ii) लैंगिक जनन से गुणसूत्रों के नए जोड़े बनते हैं। इससे विकासवाद की दिशा को नए आयाम प्राप्त होते हैं। इससे जीवों में श्रेष्ठ गुणों के उत्पन्न होने के अवसर बढ़ते हैं।

16. भू संपर्क तार क्या है ? इसका क्या कार्य है ?

उत्तर-भवनों आदि को तड़ित के झटके से बचाने के लिए एक तार को भवन की चोटी से लाकर नीचे जमीन में स्थापित कर दिया जाता है। चूँकि यह तार भूमि से संपर्कित होता है अतः इसे भ-संपर्क तार कहा जाता है। आकाशीय बिजली गिरने पर यह तार विद्युत तरंगों को कैप्चर कर सीधा भूमि में भेज देता है जिससे जान, माल की सुरक्षा होती है।

टेलीग्राम ग्रुप मे जुड़ने के लिए क्लिक करें

Leave a comment